Bhopal: धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची कंगना रनौत, MP के Betul सहित इन जिलों में होगी शूटिंग

SHUBHAM SHARMA
3 Min Read
dhaakad film shooting in bhopal betul mp | Bhopal: धाकड़ फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल पहुंची कंगना रनौत, MP के Betul सहित इन जिलों में होगी शूटिंग

भोपाल : बाॅलीवुड की धाकड़ गर्ल यानी कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने बीते दिनों अपनी आगामी फिल्म जयललिता की शूटिंग पूरी की है। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहने वाली कंगना (Kangna) ने हाल ही में twitter पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ अपनी आगामी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मुलाकात की फोटोज शेयर की, जिसे देख कर यही लगता है कि बिना ब्रेक लिए वह अपनी अगली फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) की शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इसके लिए कंगना रनौत भोपाल पहुंच गईं। गौरतलब है कि कंगना भोपाल और बैतूल में अपनी फिल्म धाकड़ (Dhaakad) की शूटिंग में हिस्सा लेंगी।

- Advertisement -

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

जानकारी के लिए आपको बता दें की कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग भोपाल और बैतूल के आसपास में होने जा रही है। वहां और उसके आसपास के कोयला खदानों में फिल्‍म की शूटिंग होगी , कंगना की फिल्म धाकड़ का फर्स्ट लुक (First Look) कुछ ही वक्त पहले रिलीज किया गया था और इस फिल्म में एक्ट्रेस एजेंट अग्नि का रोल प्ले करती नजर आएंगी।

Dhaakad धाकड़ फिल्म में कंगना (Kangna Ranaut) इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई पड़ेंगी और फिल्म के लिए फाइट सीन्स (Fight Scene) की तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह चाकू चलाने की ट्रेनिंग करती नजर आ रही हैं।

Bhopal और Betul के आसपास होगी Kangna Ranaut की Dhaakad फिल्म की शूटिंग

बता दें, कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म ‘धाकड़’ की शूटिंग भोपाल और बैतूल के आसपास में होने जा रही है। वहां और उसके आसपास के कोयला खदानों में फिल्‍म की शूटिंग होगी। बैतूल राज्‍य का दक्षिणी इलाका है।

भोपाल से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर स्थित है। वहां कोयला तस्कर बड़ी तादाद में हैं। यहां के कोयले को इंदौर, भोपाल मंडीदीप समेत बाकी इलाकों में खपाया जाता है। फिल्‍म में कोल माइन का अहम प्लॉट है।‘ ‘धाकड़’ हिंदी की पहली फिल्म है, जो बैतूल में शूट होगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट हैं, डायरेक्टर रजनीश घई हैं। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता इत्यादि शामिल हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *