Saturday, April 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशनिकाय चुनाव में आमने-सामने होंगे शिवराज-कमलनाथ, दोनों दिग्गजों का इन जिलों में...

निकाय चुनाव में आमने-सामने होंगे शिवराज-कमलनाथ, दोनों दिग्गजों का इन जिलों में रहेगा दौरा कार्यक्रम

शिवराज का दौरा: 13 जनवरी को महाकाल की नगरी उज्जैन (Mahakaal Ujjain) से नगरी निकाय शहरी विकास हो शहर के विकास के कार्यों की शुरुआत करेंगे . कमलनाथ का दौरा: सिवनी, बालाघाट, छिंदवाडा, मुरैना में 16 से 20 जनवरी तक

भोपाल. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नगरीय निकाय चुनाव (Nagreey Nikay Chunav) को सेमीफाइनल (Semi Final) माना जा रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लगातार मुद्दों पर एक-दूसरे को घेर रहे बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने निकाय चुनाव (Nagreey Nikay Chunav) को लेकर दौरा कार्यक्रम तय कर लिए हैं. सीएम शिवराज (MP CM Shivraj) के 13 जनवरी से शुरू होने वाले शहरी इलाकों के दौरा कार्यक्रम के जवाब में कांग्रेस पार्टी (MP Congress) ने भी अपने स्टार कैंपेनर कमलनाथ (Kamalnath) को निकाय चुनाव (Nagreey Nikay Chunav) में उतारने की तैयारी कर ली है.

हाल ही में हुए 28 सीटों के उपचुनाव (UP cunav) से सबक लेते हुए कांग्रेस पार्टी (Mp Congress) ने निकाय चुनाव (Nagreey Nikay Chunav) की तारीखों के ऐलान से पहले कमलनाथ (Kamalnath) के शहरी इलाकों में दौरे कार्यक्रम बनाना शुरू कर दिए हैं. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने शुरुआती तौर पर जो कार्यक्रम तय किए हैं उनमें कमलनाथ (Kamalnath) 12 जनवरी को धार पहुंचेंगे, जहां यूथ कांग्रेस के होने वाले ट्रेनिंग कार्यक्रम के बहाने वह धार में निकाय चुनाव (Nagreey Nikay Chunav) को लेकर माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें : औवेसी का मिशन MP ! मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर निकाय चुनाव लड़ने की प्लानिंग

प्रदेश के इन जिलों में ताबड़तोड़ होंगे कमलनाथ के दौरे

कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) का कहना है कि कांग्रेस पार्टी (MP Congress) ने स्टार प्रचारक कमलनाथ (Kamalnath) के दौरा कार्यक्रम तय कर दिए हैं. जनवरी में नगरी निकाय (Nagreey Nikay Chunav) में पहुंचकर कमलनाथ (Kamalnath) पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे और फरवरी महीने में ताबड़तोड़ दौरे कार्यक्रम होंगे. कमलनाथ 16 जनवरी को छिंदवाड़ा (Chhindwara), 19 जनवरी को बालाघाट (Balaghat) और सिवनी (Seoni), 20 जनवरी को मुरैना (Morena) पहुंचकर किसान आंदोलन के बहाने निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज यहां-यहां करेंगे दौरे

वहीं, बीजेपी पहले ही सीएम शिवराज (Cm Shivraj) के शहरी इलाकों के कार्यक्रम घोषित कर चुकी है. बीजेपी के तय कार्यक्रम के मुताबिक सीएम शिवराज (CM Shivraj) 13 जनवरी को महाकाल की नगरी उज्जैन (Mahakaal Ujjain) से नगरी निकाय शहरी विकास हो शहर के विकास के कार्यों की शुरुआत करेंगे. सीएम शिवराज (Cm Shivraj) के सभी 16 नगर निगम में दौरे होंगे.

MP भाजपा ने कसा तंज

वहीं, कमलनाथ (Kamalnath) के दौरा कार्यक्रम पर बीजेपी (BJP) ने तंज कैसा है. बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta) का कहना है कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) शहरी इलाकों में कहीं पर भी बीजेपी के आगे नहीं टिकती है. ऐसे में कमलनाथ (Kamalnath) के दौरा कार्यक्रम से अब कुछ नहीं बदलने वाला है. बहरहाल प्रदेश में नगरी निकाय के चुनाव 3 महीने के लिए टाल दिए गए हैं. मार्च महीने के बाद नगरी निकाय चुनाव (Nagreey Nikay Chunav) की तारीखों का ऐलान होना संभावित है. लेकिन उससे पहले शहरी इलाकों की जनता को फीलगुड कराने की कोशिश में बीजेपी (BJP) जुट गई है, तो इसके जवाब में बीजेपी (BJP) के कब्जे वाली नगरी निकाय ओं में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) सत्ता पक्ष को आईना दिखाने की तैयारी में जुट गई है.

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News