भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक और केस सामने आया है. इस तरह भोपाल में अब तक कोरोना के 3 और मध्य प्रदेश में कुल 27 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 2 की मौत हो चुकी है. भोपाल के समरधा इलाके में रहने वाले रेलवे के गार्ड में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है.
भोपाल के कलेक्टर तरुण पिथौड़े ने यह जानकारी दी है. मध्य प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित है. यहां अब तक 15 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
बीते गुरुवार को सर्दी-जुकाम की शिकायत पर व्यक्ति ने रेलवे हॉस्पिटल में जांच कराई. रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने व्यक्ति को एम्स रेफर कर दिया. एम्स के डॉक्टरों ने व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए लिया. शुक्रवार को जब रिपोर्ट आई तो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया।.
पीड़ित रेलवे गार्ड को भोपाल एम्स के आइसोलेशन वार्ड में में भर्ती कराया गया है. वह झांसी से भुसावल के बीच ड्यूटी पर तैनात थे. मेडिकल टीम ने रेलवे गार्ड के परिजनों की भी स्क्रीनिंग की है, उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. पत्रकार से ही उसकी बेटी को भी कोरोना संक्रमण हुआ.