Bhopal के 16 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर, पिछले 21 दिन में नहीं मिला CORONA का नया केस

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

lockdown

भोपाल के ऋषि नगर (Rishi Nagar), साकेत नगर (Saket Nagar), बागसेवनियां (Bagsevaniya), अलकापुरी (Alkapuri), अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar), ड्रीम सिटी शाहपुरा (Dream City Shshpura), अवधपुरी (Awadhpuri) थाने के पास, निशातपुरा (Nishatpura) थाना सहित 16 क्षेत्रों को कंटेनमेंट सूची से हटाया गया है.

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के लिए रविवार सुबह खुशखबरी के साथ ही एक चिंताजनक खबर आई. दरअसल, भोपाल के 16 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है. इन 16 इलाकों में पिछले 21 दिन में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. ऋषि नगर (Rishi Nagar), साकेत नगर (Saket Nagar), बागसेवनियां (Bagsevaniya), अलकापुरी (Alkapuri), अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar), ड्रीम सिटी शाहपुरा (Dream City Shshpura), अवधपुरी (Awadhpuri) थाने के पास, निशातपुरा (Nishatpura) थाना सहित 16 कंटेनमेंट क्षेत्रों को सूची से हटाया गया है.

आपको बता दें कि लॉकडाउन तीसरे चरण में किसी इलाके को कंटेनमेंट जोन से हटाने की समयसीमा को 28 दिन से घटाकर 21 दिन कर दिया गया है. यानी किसी कंटेनमेंट जोन में अगर 21 दिन तक कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आता है तो स्थानीय प्रशासन उस इलाके को कंटेनमेंट जोन से बाहर रख सकता है. हालांकि, भोपाल के जिन 16 इलाकों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है उनमें लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे.

बुरी खबर यह आई है कि भोपाल का जहांगीराबाद मध्य प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. जहांगीराबाद ने इंदौर के खजराना को पीछे छोड़ दिया है. भोपाल प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जहांगीराबाद में अब तक कोरोना संक्रमण के 165 मामले सामने आए हैं. वहीं, इंदौर प्रशासन की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक खजराना में अब तक कोरोना संक्रमण के 164 मामले दर्ज किए गए हैं.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment