BHIND NEWS: भिंड के मिहोना में सरसों के तेल का टैंकर पलटा, तेल लूटने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Bhind-Mehino

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भिंड। जिले के मिहोना में बालाजी मंदिर के पास रविवार सुबह सरसों के तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्रायवर और क्लीनर की जान बाल बाल बच गई। लेकिन जैसे ही लोगाें को सरसाें तेल का टैंकर पलटने की जानकारी लगी मौके पर बड़ी संख्या में तेल लूटने के लिए भीड़ जमा हो गई।लोग घरों से बर्तन लाकर तेल निकालने में लग गये।

इस वजह से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़कर जाम खुलवाया।

जानकारी अनुसार घटना रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नेशनल हाईवे-552 की है। यहां मुरैना से बंगाल जा रहा एक सरसों के तेल से भरा टैंकर मिहोना में बालाजी मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर पलटते ही वहां तेल लूटने के लिए सैंकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने टैंकर से तेल को बेहता देख घर से कैन, बाल्टी और प्लास्टिक की कट्टिया लेकर आए और तेल की जमकर लूटपाट मचा दी। इस दौरान ज्यादा भीड़ जमा होने से हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही मिहोना थाना प्रभारी राजेश सातनकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर वहां से हटने के लिए कहा। पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग नहीं माने जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर भगाया।

टैँकर ड्रायवर पप्पू शर्मा ने बताया कि वह मुरैना से इस टैंकर को सरसों के तेल से रीफिल करवाकर बंगाल के हार्डिया के लिए रवाना हुआ था। टैंकर में करीब 31 हजार 400 लीटर सरसों का तेल था।

बालाजी धाम मंदिर के पास एक ऑटो को बचाने के चक्कर में उसने टैंकर को खेत की तरफ मोड़ दिया जिससे वह पलट गया। टैंकर मालिक मुरैना का रहने वाला है वो भी तेल लूट की शिकायत को लेकर मिहोना पुलिस के संपर्क में आ गया हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment