ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में बॉयफ्रेंड (BoyFriend) के धोखे और ब्लाच्क्मैलिंग से परेशान होकर एक युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी थी। यह बड़ा खुलासा पुलिस ने बीते दिन बुधवार को किया.
पुलिस द्वरा किये खुलासे में यह बात भी सामने आई कि आरोपी बॉयफ्रेंड ने युवती को शादी का झांसा देकर लगातार ही शारीरिक शोषण किया, शारीरिक शोषण के साथ ही, वीडियो बनाकर बार बार ब्लैकमेल करते हुए लाखों रुपयों के गहने भी हड़प लिए, जब युवती को इस बात का एह्साह हुआ कि BF उसे धोका दे रहा है तो उसने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी कर ली।
यह घटना बीते 25 मार्च को कृष्णा नगर रेल की पटरी पर हुई थी, ग्वालियर की महाराजपुरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज क्र लिया है, महाराजपुरा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर रेलवे क्रॉसिंग पर पिछले माह 25 मार्च को युवती ने ट्रेन से कटकर जान दी थी
जिसके बाद मृतका की पहचान ग्वालियर पोस्तीखाना निवासी 22 वर्षीय युवती के रूप में हुई, हादसे से एक दिन पहले उसकी ग्वालियर थाना में गुमशुदगी भी दर्ज की गई थी।
महाराजपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, तो पता लगा कि युवती का पड़ोसी अमन पुत्र देवेन्द्र परमार (Aman S/o devendra Parmar) ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया था। वह युवती को शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। शारीरिक शोशंद के साथ ही उसने वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल भी करना शुरू क्र दिया था । ब्लैकमेल करने के दौरानयुवती से उसने 3 से 4 लाख रुपए के गहने भी ऐंठ लिए थे। इसके बाद भी बॉयफ्रेंड उसे ब्लैकमेल कर रहा था।
जब युवती ने जब अमन से शादी के लिए कहा, तो उसने साफ़ इनकार कर दिया था इसके बाद युवती का विश्वास टूट गया था वह हताश हो गई परेशान रहने लगी थी , युवती 24 मार्च को घर से निकली थी और उसने 25 मार्च को ट्रेन से कटकर जान दे दी हालाँकि अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है।