Whatsapp पर आपत्तिजनक पोस्ट करने से पहले रहे सावधान

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

भोपाल- वट्सप पर अश्लील और भड़काऊ पोस्ट वायरल करने वालो पर पुलिस की नजर, अब तक 16 केस दर्ज भोपाल| व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक सामग्रियों को तेजी से वायरल करने वालों की अब खेर नहीं, व्हॉटसएप मॉनीटरिंग सेल विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों पर आपत्तिजनक मैसेज, ऑडियो, वीडियो और फोटो प्रसारित करने वालों पर लगातार निगाह रखे हुए है। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को भी सोशल मीडिया व सायबर क्राइम से संबंधित शिकायतों की शीघ्र जांच कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में व्हॉटसएप मॉनीटरिंग सेल के गठन से अब तक करीब डेढ़ दर्जन लोगों पर वैधानिक कार्रवाई की जा चुकी है। जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए गए हैं उनमें व्हॉटसएप गु्रप और ग्रुप के सदस्य शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक व्हाट्सप सर्विस इन दिनों मैसेज, ऑडियो, वीडियो और फोटो तीव्र गति से प्रेषित करने का एक सशक्त माध्यम बन गया है। इसी के साथ ही असामाजिक तथा अपराधिक किस्म के लोग  व्हाट्सएप  नेटवर्क का दुरुपयोग समाज में आपत्तिजक मैसेज, ऑडियो, वीडियो और फोटो प्रसारित कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में भोपाल पुलिस ने विगत एक सितंबर 2017 को व्हॉटसएपमॉनीटरिंग सेल का गठन किया था। यह व्हाट्सएप मॉनीटरिंग सेल प्रतिदिन लगातार विभिन्न सोशल मीडया के माध्यमों व व्हाट्सएप समूहों पर नजर रखे हुए है। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट अथवा मैसेज संज्ञान में आते ही संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और अन्य संबधित व्यक्ति के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है। सेल के गठन से अब तक कुल 16 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं और 28 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment