भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक अप्रैल मध्यप्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज से शराब की दुकानों से लगे शराब पीने के सारे अहाते बंद कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को मीडिया से माध्यम से जारी अपने संदेश में प्रदेशवासियों से कहा कि पहले शराब की दुकान से लेकर लोग अहाते में शराब पीते थे और नशे की हालत में अपने घर पहुँच थे।
अगर गाड़ी चलाते थे तो दुर्घटना का संकट भी रहता था। कई बार लोग नशे के कारण ऐसी हरकत करते थे, जिससे माँ, बहन और बेटी की सुरक्षा संकट में पड़ती थी। अहाते बंद कर देने से अब ऐसी हरकतें समाप्त होंगी। यह एक प्रकार से नशे पर नैतिक अंकुश है।