अनूपपुर: रिमझिम फुहारों के बीच आन-बान और शान से लहराया तिरंगा

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Anuppur-News

अनूपपुर । स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। जिले के तहसील और जनपद मुख्यालयों तथा नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों के साथ ही घर-घर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आन, बान और शान से फहराया गया।

जिले में रिमझिम फुहारों के बीच मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मीना तिरंगा फहरा परेड की सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया।

झंडा वंदन के बाद हर्ष फायरिंग की गई। प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इसके बाद शांति के प्रतीक के लिए गुब्बारे छोड़े। स्कूल के बच्चों ने जो देश भक्ति से ओतप्रोत संगीत पर जमकर थिरके। उसके बाद अच्छे काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र दिए गए।

मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी ए कम्पनी कैम्प चचाई, जिला पुलिस बल इण्डक्शरन कोर्स, जिला पुलिस बल अनूपपुर, होमगार्ड अनूपपुर, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिविजन ने मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

वहीं परेड सीनियर में होमगार्ड बल को प्रथम, विशेष सशस्त्र बल 10 वीं वाहिनी ए कम्पनी कैम्प चचाई को द्वितीय तथा जिला पुलिस बल इण्डक्श न कोर्स को तृतीय पुरुस्कार, परेड जूनियर में शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. एनसीसी को प्रथम, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. स्काउट अनूपपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत

समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। जूनियर वर्ग में मेगा माइन्ड स्कूल को प्रथम, केन्द्रीय विद्यालय अनूपपुर को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया।

सीनियर वर्ग में शा. कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर को प्रथम, शा. एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर को द्वितीय एवं शा. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। राष्ट्रीय पर्व के मौके पर राष्ट्रगान की धुन प्रस्तुत करने वाले बैण्ड दल के सदस्योंा को प्रतीक चिन्ह देकर सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया।

सराहनीय सेवाओं के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट सेवा हेतु 16 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों व 90 विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय सेवकों तथा भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय से जिले के 8 शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021-22 मोबाइल एप के माध्यम किए गए सर्वेक्षण उपरांत प्राप्त प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

कलेक्ट्रेट में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सोनिया मीना ने झंडा फहराया और सलामी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम पोषण अंतर्गत जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना अंतर्गत संचालित शालाएं एवं मदरसे व संस्कृत शालाएं जिन्हें सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत सहायता दी जा रही है के विद्यार्थियों को विशेष भोज कराया गया।

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रदेश की जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह जैतहरी विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला किरर में आयोजित विशेष भोज में शामिल हुईं। उन्होंने भोजन परोसा तथा स्वयं भी विशेष भोज में सहभागिता की।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment