Home » मध्य प्रदेश » आंगनवाड़ी केन्द्रों को पोषण आहार प्रदाय करने का अनुबंध निरस्त

आंगनवाड़ी केन्द्रों को पोषण आहार प्रदाय करने का अनुबंध निरस्त

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, July 13, 2019 8:16 PM

Google News
Follow Us

लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह भेंडारा का आंगनवाड़ी केन्द्रों को पोषण आहार प्रदाय करने का अनुबंध निरस्त

बालाघाट ।महिला एवं बाल विकास परियोजना खैरलांजी अन्तर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र भेण्डाररा का परियोजना अधिकारी श्री लकेश उके द्वारा 11 जुलाई 2019 को आकस्मिक निरिक्षण किया गया।

निरिक्षण के दौरान पाया गया कि सांझा चूल्हा व्यवस्था अन्तर्गत अनुबंधित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह भेण्डारा द्वारा आंगनवाडी केन्द्र भेण्डारा क्रमांक 51, 52 एवं 53 में गरम पोषण आहार अंतर्गत नास्ता प्रदाय नही किया गया साथ ही हितग्राहियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि समूह के द्वारा कभी-कभी ही नास्ता दिया जाता है व मंगल दिवस के दिन हितग्राहियों को गरम पोषण आहार प्रदाय नही किया जाता।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा परियोजना में प्रस्तुत मासिक देयक अनुसार माह मई 2019 में केवल 4 दिन व माह जून 2019 में 13 दिन ही नास्ता प्रदाय किया गया है जबकि पूर्व में भी समूह द्वारा नास्ता व भोजन मीनू अनुसार व समय पर प्रदाय नही करने पर उसे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था साथ ही पर्यवेक्षक व ईसीसीई समन्वयक के निरीक्षण के दौरान मौखिक में कई बार समझाईस दी जाती रही ।

किन्तु समूह द्वारा अपने कार्य में कोई सुधार न करते हुए बार-बार इस तरह के कार्य की पुनर्रावृत्ति की गयी। समूह द्वरा नास्ता नही दिये जाने से आंगनवाड़ी केन्द्र में गरम पोषण आहार की सेवायें प्रभावित हो रही है। अत: लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह भेण्डारा के अनुबंध को तत्काल निरस्त कर दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment