गोंदिया से बालाघाट के बीच 10 दिनों के लिए निरस्त रहेगी
बालाघाट । बालाघाट रेल्वे स्टेशन के प्रबंधक श्री कुशवाहा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 78814 इतवारी से बालाघाट एवं ट्रेन क्रमांक 78815 बालाघाट से इतवारी मेमू ट्रेन संचालन संबंधी कारणों से 14 जुलाई 2019 से गोंदिया बालाघाट के बीच निरस्त रहेगी।
आम नागरिकों एवं यात्रियों को सूचित किया गया है कि 14 जुलाई 2019 से 10 दिनों के लिए गोंदिया बालाघाट स्टेशन के बीच बालाघाट इतवारी एवं इतवारी बालाघाट ट्रेन नहीं चलेगी।