भोपाल- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आरएसएस कार्यालय से सुरक्षा हटाने के बाद अनेक तरह के सवाल खड़े कमलनाथ सरकार पर खड़े हो रहे थे इसी बीच संघ के धुर विरोधी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री एव् भोपाल लोकसभा से काग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने टिवट कर कमलनाथ से अनुरोध किया है कि वे कार्यलाय को पुनः सुरक्षा उपलब्ध कराए।
संघ कार्यलाय से सुरक्षा हटाने पर अब प्रदेश की राजनिति गर्म हो गई है,दिग्ग्गी राजा के इस बयान को लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
भोपाल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय से सुरक्षा हटाना बिल्कुल उचित नहीं है मैं मुख्य मंत्री कमल नाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि तत्काल पुन: पर्याप्त सुरक्षा देने के आदेश दें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 2, 2019