महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते कुछ समय से जारी सियासी संकट के बीच उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं.
कुछ देर में होने वाली कैबिनेट मीटिंग के बाद उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) के इस्तीफे की चर्चा है, मीटिंग में ही और इस्तीफे देने से पहले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) अपनी शिवसेना पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से बात भी करेंगे.
एकनाथ शिंदे और 40 विधायकों के बागी होने के बाद महाराष्ट्र में घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. कुछ देर पहले ही शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य में मौजूदा राजनीतिक स्थिति के बीच महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने के संकेत दिए थे. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट विधानसभा भंग करने की ओर बढ़ रहा है.
संजय राउत ने विधानसभा भंग होने का एक और संकेत दिया था. शिंदे का जिक्र करते हुए राउत ने कहा कि मेरे मन में उनके लिए कोई गलत विचार नहीं है. हम कोई रास्ता जरूर निकाल लेंगे. ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? महाराष्ट्र की सत्ता चली जाएगी लेकिन गरिमा बनी रहनी चाहिए. सत्ता आती-जाती रहती है.
अगर विधानसभा भंग हुई तो क्या होगा?
अगर सरकार विधानसभा भंग करने का सुझाव देती है और राज्यपाल सुझाव मान लेते हैं तो विधानसभा भंग हो जाएगी और दोबारा चुनाव होगा. लेकिन राज्यपाल सुझाव को नकार भी सकते हैं. ऐसा तब होगा जब राज्यपाल को लगेगा कि सरकार अल्पमत में है. ऐसे में राज्यपाल सरकार से फ्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित करने को कह सकते हैं.
Maharashtra government has gone… Uddhav Thackeray may resign from the post of Chief Minister between 4 pm to 5 pm, keeping an eye on the cabinet meeting