छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के कल्याण खंड से लोकल एसी ट्रेन सेवा शुरु

Khabar Satta
2 Min Read

मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के कल्याण खंड पर एसी लोकल ट्रेन सेवाएं आज से शुरु हो रही हैं। एक स्थानीय व्‍यक्ति का कहना है, “यह एक अच्छा कदम है और गर्मियों में हमारे लिए राहत की बात होगी।”मध्य रेलवे ने आज से 10 एसी स्थानीय सेवाओं को चलाने का निर्णय लिया है।

 रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने बुधवार 16 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से कल्याण के बीच इन एसी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी थी। बता दें कि इस लाइन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ये  फैसला लिया है।

 मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल रेलवे बोर्ड ने इस माह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस CSMT) और कल्याण के बीच 10 एसी सेवा शुरु करने का प्रस्ताव भेजा था। जिनमें से इस ट्रैक पर पीक आवर्स के लिए तीन ट्रेनें सेवा देंगी। ज्ञात हो कि मौजूदा समय में राज्य सरकार द्वारा कुछ खास यात्रियों को ही मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा करने की छूट मिली हुई है। दरअसल कोरोना महामारी के कारण लोकल ट्रेन सेवा पूरी तरह से बाधित कर दी गई थी लेकिन बाद में आवश्‍यक सेवा से जुड़ें लोगों को ही इसमें यात्रा करने की अनुमति दी गई थी।

गौरतलब है कि पश्चिमोत्तर रेलवे ने बीते अक्टूबर माह में 12 लोकल एसी ट्रेन सेवा शुरु की थी, लेकिन यात्रियों को सेंट्रल रेलवे के रूट पर अब भी एसी ट्रेन का इंतजार है। सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस साल की शुरुआत में ही ट्रांस हार्बर लाइन पर लोकल एसी ट्रेन सेवा शुरु हो गई थी। कोरोना महामारी के कारण बहुत कुछ बदल गया हैं अब हम मुख्य ट्रैक पर एसी ट्रेन सेवा को शुरु करने का प्‍लान तैयार कर रहे हैं।

Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *