Saturday, April 20, 2024
Homeजॉब्सUPSC Notification 2020 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी

UPSC Notification 2020 : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 नोटिफिकेशन जारी

UPSC Notification 2020 : यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए जारी की नोटिफिकेशन संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए नोटिफिकेशन (UPSC Notification 2020) जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 3 मार्च, 2020 तक सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए upsc.gov.in तथा upsconline.nic.in आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन किया जा सकता है। इस बार संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा का आयोजन 31 मई को किया जाएगा। UPSC Notification 2020 जारी हो चुका है अब आप नीचे दी हुई लिंक के माध्यम से UPSC 2020 के लिए आवेदन कर सकते है

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) Notification Out

UPSC Notification 2020 : यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए जारी की नोटिफिकेशन

योग्यता / Qualification : UPSC Notification 2020

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र की सीमा में कुछ छूट दी गयी है। इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) : UPSC Notification 2020

UPPSC वह संवैधानिक निकाय है, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य विभिन्न सेवाओं के लिए प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है. इसकी स्थापना भारतीय संविधान के अनुच्छेद 315 के तहत की गयी है।

इसमें एक अध्यक्ष और दस अन्य सदस्य शामिल होते हैं, जिनकी नियुक्ति और पदच्युति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। आयोग के अध्यक्ष और सदस्य छह साल की अवधि तक अथवा 65 साल की उम्र पूरी होने तक अपने पद के कर्तव्यों का पालन करते है। संविधान का अनुच्छेद 316 सदस्यों की नियुक्ति और उनके कार्यालय की अवधि से संबंधित है।

Examination
परीक्षा
Civil Services (Preliminary) Examination
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा
Year
वर्ष
2020
Notice Number
नोटिस संख्या
 05/2020-CSP
06/2020-IFS
Notice Date
नोटिस की तिथि
12-02-2020
Closing Date
अन्तिम तिथि
03-03-2020
till 1800 hrs / 1800 बजे तक
Part-I Registration
भाग- I पंजीकरण
Click Here
Part-II Registration
भाग- II पंजीकरण
Click Here
Join Whatsapp Group For UpdatsClick Here

आवेदकों को ध्यान देना चाहिए कि चेन्नई, दिसपुर, कोलकाता और नागपुर को छोड़कर प्रत्येक केंद्र में आवंटित उम्मीदवारों की संख्या सीमित होगी । केन्द्रों का आवंटन ‘पहले आवेदन -पहले आवंटन’ के आधार पर किया जाएगा, और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा । आवेदकों को इस प्रकार सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करे जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके ।

विशेष टिप्पणी : उक्त प्रावधान के होते हुए भी स्थिति के अनुसार, आयोग अपने विवेक पर केन्द्रों को बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।

Applicants should note that there will be a ceiling on the number of candidates allotted to each of the Centres except Chennai, Dispur, Kolkata and Nagpur. Allotment of Centres will be on the ‘first-apply-first allot’ basis, and once the capacity of a particular Centre is attained, the same will be frozen. Applicants are, thus, advised that they may apply early so that they could get a Centre of their choice.

NB : Notwithstanding the aforesaid provision, The Commission reserve the right to change the Centres at their discretion if the situation demands.

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News