डेस्क।उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने विभिन्न विभागों में 129 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 4 जून से शुरू हो चुके हैं। इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 01 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवश्यक योग्यता:
इन विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स पास संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा होना चाहिए।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन विभागों में निकली वैकेंसी
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत हॉर्टिकल्चर एंड फूड प्रोसेसिंग डिपार्टमेंट, ट्रेनिंग डिवीजन स्टेट प्लानिंग इंस्टीट्यूट, इकोनॉमिक्स एंड स्टैटिसटिक्स डिवीजन, सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट, डायरेक्टरेट ऑफ नेशनल कैडेट कॉर्प्स और उत्तर प्रदेश आयुष डिपार्टमेंट में नियुक्ति की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
जनरल और ओबीसी- 105 रुपए
एससी और एसटी- 65 रुपए
दिव्यांग- 25 रुपए
जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 4 जून
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 05 जुलाई
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।