MP Samvida Shikshak Counselling 2020 10 जनवरी से होगी : PEB भोपाल

SHUBHAM SHARMA
5 Min Read
MP Samvida Shikshak Counselling 2020

MP संविदा शिक्षक काउंसलिंग 10 जनवरी से होगी : PEB भोपाल : मप्र व्यापम ( MP Vyapam) ने शिक्षक वर्ग 1 तथा शिक्षक वर्ग 2 का रिजल्ट घोषित कर दिया है ! MP व्यापम द्वारा संविदा शिक्षक रिजल्ट जारी करने के बाद कार्यालय लोक शिक्षण विभाग, भोपाल ने भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है ! MP Samvida Shikshak Counselling एमपी ऑनलाइन के माध्यम से करवाई जायेगी ! इसके लिए विस्तृत जानकारी 10 जनवरी 2020 से https://trc.mponline.gov.in/ पर उपलब्ध होगी |

प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित :उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा” और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा” में उत्तीर्ण पाए गए उम्मीदवारों से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग 1 शिक्षकों और वर्ग 1 शिक्षकों के शिधि भर्ती के रिक्त पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही है |

MP Samvida Shikshak Counselling 2020

MP Samvida Shikshak Counselling 2020

मध्यप्रदेश राज्य स्कुल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक सवर्ग), सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम 2018 और इस नियम में समय-समय पर किये गए संशोधन के अनुसरण में उच्च माध्यमिक शिक्षकों और मद्यनिक शिक्षकों के खली पदों की पूर्ति के लिए विस्तृत जानकारी, नियम, निर्देशक, प्रक्रिया, रिक्तिया, आरक्षण, अहर्ता आदि समस्त जानकारी mponline Portal https://trc.mponline.gov.in/ पर 10 जनवरी 2020 से  उपलब्ध रहेगी |

Whatspp Group ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

काउंसलिंग की प्रक्रिया

  • रजिस्ट्रेशन
  • दस्तावेज अपलोड करना
  • च्वाइस फिलिंग
  • चयन सूची जारी करना
  • दस्तावेज सत्यापन एवं रिपोर्टिंग
  • नियुक्ति

संविदा शिक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवार को Mponline पर अपना प्रोफ़ाइल पंजीयन करना होगा, MP Shikshak काउंसलिंग प्रक्रिया निम्नानुसार है – 

पंजीयन – आवेदक को रोल नंबर, जन्मतिथि एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपना पंजीयन करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करना – प्रोफ़ाइल लॉगिन करने के उपरांत आवेदक को पहले से भरी गई पृविष्टि अनुसार डाक्यूमेंट अपलोड / नवीन पृविष्टि करना होगा |

च्वाइस फिलिंग – आवेदक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विषयवार, जिलावार स्कूलों की प्राथमिकता क्रम दर्ज़ कर शुल्क भुगतान करने पर च्वाइस लॉक हो जावेगा | च्वाइस में संशोधन च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि तक की जा सकेगी।

चयन सूची का प्रदर्शन

अभिलेख सत्यापन एवं रिपोर्टिंग – जिला सहायक आयुक्त स्तर पर चयनित आवेदकों के अभिलेखों (मूल प्रमाण पत्रो) का सत्यापन उसी जिले में किया जावेगा, जिस जिले के लिये आवेदक का चयन हुआ है। अभिलेखों के सत्यापन उपरांत ही चयनित आवेदकों द्वारा रिपोर्टिंग की जा सकेगी।

प्रथम चरण के उपरांत रिक्तियां उपलब्ध /शेष रहने पर अगले चरण की काउंसलिंग की जावेगी।

MP संविदा शिक्षक काउंसलिंग 2020 में किसी भी तरह की परेशानी आने पर यह करें संपर्क

Teacher Counselling कठिन होने के उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन , च्वाइस फिलिंग करने में परेशानी आ सकती है ! इसके लिए आप MPonline के पते पर संपर्क कर सकते है | पता : 3 मंजिल राजकीय आईटी पार्क अब्बास नगर, आरजीपीवी गांधी नगर के पास, भोपाल 462033 । फ़ोन नं :- 0755 6720200 फैक्स:- 0755 4019000 पर संपर्क कर सकते है |

संविदा शिक्षक काउंसलिंग लिंक

Mponline ने अपने अधिकृत पोर्टल के माध्यम से काउंसलिंग करेगा इसके लिए MPonline ने तैयारी कर ली है ! 10 जनवरी 2020 को समस्त जानकारी https://trc.mponline.gov.in/ पर जारी कर दी जाएगी | रोजगार सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए Khabarsatta.com पर प्रतिदिन विजिट करें |

कब हुई थी परीक्षा ?

मध्यप्रदेश प्रोफ़ेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्रदेश के 17 शहरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर 16 फरवरी से 10 मार्च तक कराई गयी थी ! मप्र संविदा शिक्षक भर्ती में बहुत उम्मीदवार शामिल हुए थे ! इस भर्ती का रिजल्ट, परीक्षा ख़त्म होने के करीब 8 महीने बाद घोषित हो सका है ! MP PEB के अधिकारियो के मुताबिक वर्ग 1 के कुल 16 विषयो में से 15 विषयो का रिजल्ट 28 अगस्त को जारी कर दिया गया था | तथा हिंदी विषय का रिजल्ट फिर से जारी किया गया है |

नई भर्ती नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी

MP संविदा शिक्षक वर्ग 1 काउंसलिंग और MP संविदा शिक्षक वर्ग 2 काउंसलिंग के साथ ही MP Govt New Vacancy Notification भी जल्द जारी किया जा सकता है ! विभाग द्वारा तैयारी अंतिम चरणो में है | MP Police के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है 

Share This Article
Follow:
Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *