MP Police Recruitment: 4000 पदों के लिए अब तक 09 लाख से ज्यादा हुए आवेदन, 11 फरवरी है लास्ट डेट

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mp police vacancy

भोपाल: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) के लिए MP पुलिस भर्ती (कांस्टेबल) के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन का 11 फरवरी को आखिरी दिन है। 11 फरवरी 2021 की रात 12 बजे आवेदन लिंक बंद हो जाएगी। अभी तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 1 पद के लिए 225 दावेदार है। MP POLICE Constable के 4 हजार पदों के लिए 9 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं।

उम्मीद यह जताई जा रही है कि आखरी दिन तक 10 हजार आवेदन और आ सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछली 15 जनवरी से शुरू हुई थी। MPPEB विभाग ने कहा था कि मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। और जानकारी के लिए आपको बता दें कि MPPEB द्वारा भर्ती MP POLICE Contable Exam अब मार्च में होना है।

MP POLICE CONTABLE EXAM के लिय ये थी शैक्षणिक योग्यता-
कांस्टेबल जीडी, सामान्य, एससी, ओबीसी के लिए -10वीं पास एसटी वर्ग के लिए – 8वीं पास है। जबकि आरक्षक (रेडियो) 12वीं पास एवं इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंर्स्ट्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व तकनीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा पास होना जरूरी है।

MP POLICE CONSTABLE EXAM परीक्षा – लिखित परीक्षा शुरू होने की तारीख 6 मार्च 2021 है। इंदौर में 50 से ज्यादा केंद्र बनाए जाने की संभावना है

यह भी पढ़ें : MP POLICE 2020 भर्ती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पढ़े यहाँ, Notification(Opens in a new browser tab)

Web Title : MP Police Recruitment: more than 09 lakh applications for 4000 posts so far, 11 February is the last date

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment