MP ANM & STAFF NURSE RECRUITMENT 2779 पदों पर बंपर भर्तिया

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
5 Min Read
MP ANM & STAFF NURSE RECRUITMENT

MP ANM & STAFF NURSE RECRUITMENT

MP ANM & STAFF NURSE RECRUITMENT

MP ANM & STAFF NURSE RECRUITMENT राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम , मध्य प्रदेश में एएनएम और स्टाफ नर्स के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। इसके तहत कुल 2779 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें एएनएम (ANM) के 2019 पद और स्टाफ नर्स के 760 पद शामिल हैं। ये सभी भर्तियां संविदा (SAMVIDA) के आधार पर होंगी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2019 है। इन पदों के लिए सिर्फ मध्य प्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है : 

एएनएम (ANM), पद : 2019 (अनारक्षित-673)
योग्यता 
: मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 
– इसके साथ ही एएनएम डिप्लोमा के साथ ही महिला बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता का पंजीयन होना अनिवार्य है।
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 12,000 रुपये। 

स्टाफ नर्स(STAFF NURSE), पद : 760 (अनारक्षित-254)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ ही जीएनएम कोर्स किया हो। अथवा 
– बारहवीं पास होने बाद नर्सिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
– इसके साथ ही उम्मीदवार का रजिस्ट्रेशन मध्यम प्रदेश नर्सिंग काउंसिल में होना अनिवार्य है। 
आयु सीमा : न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष। 
वेतन : 20,000 रुपये। 

जरूरी सूचना : 
– आयु सीमा की गणना 01 अगस्त 2019 के आधार पर की जाएगी। 
– अधिकतम आयु में छूट मध्य प्रदेश सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : 
– इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट (www.mponline.gov.in) पर लॉगइन करना होगा। 
– होमपेज खुलने पर आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक बॉक्स नजर आएगा। इस बॉक्स में नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम | NHM) सेक्शन में जाएं। 
– यहां पर सेवाए टैब के अन्दर Click here to Apply for the post of Staff Nurse & Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) Recruitment Under National Health Mission, MP शीर्षक दिखाई देगा। 
– इस शीर्षक में दिए गए क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही एक और वेबपेज खुल जाएगा। 
– नए पेज पर डाउनलोड सेक्शन में जाना होगा। अब यहां पर एएनएम के लिए Recruitment For Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) – 2019-ANM001 और स्टाफ नर्स के लिए Recruitment For Staff Nurse – 2019-SN001 शीर्षक दिया गया है। 
– अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित शीर्षक के आगे दिए गए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किए गए विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा। 
– इन विज्ञापनों को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
– इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
– ध्यान रहे ऑनलाइन आवेदन करते समय अपनी हालिया खिचाई गई फोटोग्राफ और हस्ताक्षर एवं अन्य मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड स्कैन कॉपी निर्धारित साइज के अनुरूप ही अपलोड करनी होगी। 
– भरे हुए फॉर्म को सब्मिट करने से पहले इसमें दर्ज की गई सभी जानकारियों को एक बाद जांच लें और संतुष्ट होने के बाद ही उसे सब्मिट करें। 
– यदि आवेदन में भरी गई जानकारियों में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव करना है, तो उसे सब्मिट करने से पहले ही कर लें। 
– अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें। 

महत्वपूर्ण तिथि : 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 19 सितंबर 2019

अधिक जानकारी यहां : 
वेबसाइट : www.mponline.gov.in

अन्य रोजगार के अवसर के लिए यहाँ क्लिक करें

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *