बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि देश में सिख समाज का सबसे बड़ा योगदान है. सेना हो, प्रशासन हो, या फिर सेवा का क्षेत्र हर जगह सिक्खों का योगदान अहम रहा है. नीतीश पटना में सिखों के पर्व शुकराना समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सिख सर्किट का विकास करेगी. सिख धर्म से जुड़े सभी स्थलों को एक साथ जोड़ने का निर्णय लिया गया है. नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में आये सभी श्रद्धालुओं को नमन किया और कहा कि मैं यहां आने के लिए सभी श्रद्धालुओं को धन्यवाद देता हूं. ये हमारा सौभाग्य है कि मुझे यहां सेवा का मौका मिला है. नीतीश ने कहा कि प्रकाशपर्व ने बिहार की तस्वीर बदली है. शराबबन्दी और दहेज़ प्रथा का जिक्र करते हुए नीतीश ने कहा कि अगर गुरु की कृपा होगी तो बिहार और विकास करेगा.
प्रकाश पर्व से बदली बिहार की तस्वीर नीतीश बोले शुकराना समारोह में
Published on: