Home » देश » Zomato बॉय ने मात्र 20 मिनट में 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर डिलीवरी दी, नेटिज़न ने उसे बाइक गिफ्ट कर दिया

Zomato बॉय ने मात्र 20 मिनट में 9 किलोमीटर साइकिल चलाकर डिलीवरी दी, नेटिज़न ने उसे बाइक गिफ्ट कर दिया

By Ranjana Pandey

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

डेस्क।मेहनत करने वालों के लिए रास्ते खुल ही जाते हैं. यह बात हैदराबाद के डिलीवरी ब्वॉय मोहम्मद अकील पर सही साबित होती है. साइकिल से डिलीवरी ब्वॉय अकील ने महज 20 मिनट में 9 किमी की दूरी तय कर कस्टमर तक खाना पहुंचाया. उसकी मेहनत को देख कस्टमर ने उसे मोटर साइकिल गिफ्ट की.


आईटी प्रोफेशनल रुबिन मुकेश के आर्डर पर अकील 14 जून को फूड डिलीवरी करने उनके घर गया था. आर्डर लेने जब रुबिन नीचे आया तो पाया कि अकील बारिश में साइकिल से 20 मिनट में 9 किमी की दूरी तय तक उनके पास आया है. यह बात रुबिन के दिल को छू गई और उन्होंने बी टेक थर्ड इयर की पढ़ाई कर रहे अकील की फोटो उसी दिन सोशल मीडिया में शेयर करते दोस्तों से मदद की बात कही.

Also read- https://khabarsatta.com/cricket/bcci-will-claim-to-host-three-major-icc-events-including-champions-trophy-will-bid/

सोशल मीडिया में की गई अपील का जल्द असर हुआ और महज 3 दिन में मोटरसाइकिल के लिए जरूरी 65 हजार की बजाए 73 हजार रुपए जमा हो गए. 18 जून को इस रकम के जरिए मोटरसाइकिल के साथ हेलमेट, रेनकोट और सैनिटाइजर खरीदकर उन्होंने अकील को गिफ्ट किया. मोची का काम करने वाले पिता की संतान अकील ने इस मदद के लिए सबका शुक्रिया अदा किया

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook