नई दिल्ली: चीन के मेनलैंड (mainland) के ‘वेट मार्केट्स’ दुनिया को कोरोना वायरस प्रकोप देने के कारण पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना के केंद्र बन चुके हैं. जिसके बाद यहां की सरकार को भोजन के तौर पर वन्यजीवों की बिक्री पर प्रतिबंध भी लगाना पड़ा था.
लेकिन वुहान के ये फूड मार्केट न केवल फिर से खुल गए हैं बल्कि खुलेआम जंगली जानवर भी बेच रहे हैं. जबकि पूरी दुनिया में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में इन बाजारों (wet markets) के फिर से खुलने की दुनिया भर में जमकर निंदा हो रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक वुहान के तियानशेंग स्ट्रीट वेजिटेबल मार्केट और चांगचुन रोड वेजिटेबल मार्केट में कई व्यापारी जंगली मेंढक बेच रहे हैं. जबकि जंगली मेंढक को बेचना और खाना कई चीनी कानूनों और नियमों का उल्लंघन है. चीन का ‘वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन लॉ’ यह निर्धारित करता है कि ‘महत्वपूर्ण आर्थिक और वैज्ञानिक मूल्य वाले स्थलीय जंगली जानवरों’ को संरक्षित किया जाना चाहिए और मेंढक उनमें से एक हैं.
वैज्ञानिकों और चीनी अधिकारियों का मानना है कि यह जानलेवा बीमारी चमगादड़ जैसी मध्यस्थ प्रजाति के माध्यम से जंगली जानवरों से मनुष्यों में पहुंची है. इसीलिए वुहान के बाजार का जंगली जानवरों के साथ निकट संपर्क होने के कारण उसे इसे प्रकोप के लिए व्यापक रूप से दोषी ठहराया गया है.
इसी बीच कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) को दुनिया में कहर बरपाते हुए 9 महीने हो चुके हैं. अब तक वह दुनिया भर में ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुकी है और 8.4 लाख से अधिक लोगों की जान ले चुकी है.
Comments are closed.