Home » टेक्नोलॉजी » WhatsApp Privacy Policy: व्हाट्सएप के आगे नहीं झुकेगी सरकार – पॉलिसी वापस लोवरना उठाएंगे कठोर कदम – भारत सरकार

WhatsApp Privacy Policy: व्हाट्सएप के आगे नहीं झुकेगी सरकार – पॉलिसी वापस लोवरना उठाएंगे कठोर कदम – भारत सरकार

By: SHUBHAM SHARMA

On: Wednesday, May 19, 2021 3:26 PM

(WhatsApp Privacy Policy )
Google News
Follow Us

WhatsApp Privacy Policy : व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) को लेकर विवाद कुछ समय पहेल से लगातार ही चल रहा है, जिसमे ना Whatsapp झुकता दिखाई दे रहा है और ना ही भारत सरकार । पिछले पांच महीने से चल रहे विवाद के बाद व्हाट्सएप ने बीते 15 मई से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) भारत समेत कई अलग अलग देशों में लागू कर दी है।

व्हाट्सएप की पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और व्हाट्सएप से WhatsApp Privacy Policy को लेकर जवाब मांगा था. मीडिया रिपोर्टे की माने तो अब है इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने व्हाट्सएप (Whatsapp) को अपनी नई पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) को वापस लेने का सीधा आदेश दिया है।

बीते दिन 18 मई को व्हाट्सएप (Whatsapp) को भेजे गए एक पत्र में मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) भारतीय यूजर्स की निजता, डाटा सिक्योरिटी के अधिकार को पूर्ण रूप से ख़त्म करने वाली है। उस पत्र में यह भी कहा गया है कि करोड़ों भारतीय यूजर्स कम्यूनिकेशन के लिए अभी प्रमुख रूप से WhatsApp पर ही निर्भर है.

WhatsApp Privacy Policy को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में मामला अभी विचाराधीन है

मंत्रालय ने साफतौर पर कहा है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) कई भारतीय कानूनों को तोड़ने वाली है, (WhatsApp Privacy Policy ) को लेकर मंत्रालय ने व्हाट्सएप से सात दिनों के अंदर संतोषजनक जवाब मांगा है और यह भी कहा है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है तो व्हाट्सएप के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा सकते हैं।

बता दें कि व्हाटसएप की प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई से लागू हो गई है। WhatsApp ने कहा है कि यदि आप उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) को स्वीकार नहीं करते हैं तो वह आपके अकाउंट को डिलीट नहीं करेगा लेकिन धीरे-धीरे सभी फीचर्स को बंद कर देगा, मसलन आपको किसी के मैसेज आने का नोटिफिकेशन तो दिखगा लेकिन आप उसे पढ़ नहीं पाएंगे। 

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी में क्या है?

व्हाट्सएप ने साफतौर पर कहा है उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी (WhatsApp Privacy Policy ) पैरेंट कंपनी फेसबुक (Facebook) को ध्यान में रखकर बनाई गयी है , नई प्राइवेसी के तहत व्हाट्सएप का डाटा फेसबुक, इंस्टाग्राम और पार्टनर कंपनियों के साथ शेयर किया जाएगा, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि नई पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है.

यानी यदि आप किसी बिजनेस अकाउंट (व्हाट्सएप बिजनेस) से व्हाट्सएप पर चैट करते हैं तो सिर्फ वही डाटा कंपनी लेगी और अन्य कंपनियों को देगी, लेकिन यदि आप अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार से आम व्हाट्एप अकाउंट से बात कर रहे हैं तो आपकी चैटिंग कंपनी नहीं देखेगी। ऐसे में सीधी बात यह है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी सिर्फ बिजनेस अकाउंट के लिए है। इसे स्वीकार करने के बाद निजी चैट प्रभावित नहीं होंगे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment