कोलकाता। बंगाल विधानसभा चुनाव (Bengal Assembly Elections) के तीसरे चरण का मतदान आरंभ होते ही हिंसा भी शुरू हो गई है। हुगली जिले के गोघाट (Goghat of Hooghly district) में एक भाजपा (BJP) समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम माधुरी अदक है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और दो लोग हिरासत में लिए गए हैं। मृतका के परिजनों ने हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) का हाथ बताया है जबकि तृणमूल ने इस घटना में हाथ होने से इन्कार किया है।
हावड़ा के बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़
हावड़ा जिले के बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोड़फोड़ की खबर है। आरोप भाजपा पर लगा है। इसी तरह दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है। हुगली जिले के जंगीपाड़ा के डी एम हाई स्कूल में बने बूथ में राज्य पुलिस के कर्मियों को देखे जाने पर भाजपा प्रत्याशी देवजीत सरकार ने उन्हें बाहर निकाला। उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है। उलबेरिया में तृणमूल नेता के घर में ईवीएम व वीवीपैट पाया गया है। बारुईपुर पूर्व के सातगाछी इलाके में मतदाताओं को मारने-पीटने और डराने-धमकाने का आरोप तृणमूल पर लगा है। तृणमूल की तरफ से इसपर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ के प्रत्याशियों में बहस
मगराहाट पश्चिम विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ के प्रत्याशियों में एक बूथ के बाहर जमकर बहस हुई। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य के मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला और आइएसएफ के मइदुल इस्लाम में यह वाकयुद्ध छिड़ा। मइदुल ने मोल्ला पर उन्हें डराने-धमकाने का आरोप लगाया है जबकि मोल्ला का कहना है कि मइदुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।
पश्चिम बंगाल में मंगलवार सुबह 7 बजे से ही तीसरे चरण का मतदान जारी है। आज हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना और डायमंड हार्बर की 31 सीटों पर वोट डालें जा रहें हैं इन सीटों पर 205 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में दो चरणों में 60 सीटों पर मतदान हो चुका है। राज्य विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं।