लखनऊ, । CM Yogi Adityanath Health Update: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) की कोविड रिपोर्ट निगेटिव (Corona Report) आई है। सीएम योगी ने शुभकामनाओं के लिए सभी को ट्विटर के माध्यम से धन्यवाद भी दिया
जानकारी के लिए आपको बता दें कि14 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव थी । जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होम आइसोलेशन में थे और संपर्क में आए लोगों से भी जांच करवाने की अपील की थी।
सीएम योगी अपने आवास पर ही होम आइसोलेट रहते हुए दिनचर्या पूरी कर रहे थे। कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद भी सीएम योगी टीम- 11 के अधिकारियों के साथ संपर्क में थे और कोरोना वायरस महामारी के नियंत्रण की रणनीति पर लगातार विचार विमर्श कर रहे थे।
डॉक्टरों की एक टीम सीएम योगी के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं। हर दो घंटे पर सीएम के बुखार पल्स रेट, ब्लड प्रेशर व ऑक्सीजन लेवल का पूरा ब्यौरा तैयार कराया जा रहा है।