Friday, April 19, 2024
HomeदेशUP: बहनों की यात्रा फ्री, आज नहीं रहेगा लॉकडाउन, रक्षाबंधन के कारण...

UP: बहनों की यात्रा फ्री, आज नहीं रहेगा लॉकडाउन, रक्षाबंधन के कारण Yogi सरकार ने हटाने का लिया फैसला

Sunday lockdown uttar pradesh: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार को ध्यान में रखते हुए रविवार यानी आज लॉकडाउन ना रखने का फैसला किया है। इस दौरान मिठाई और राखी की सभी दुकानें खुली रहेंगी।

लखनऊ
रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि 2 अगस्त यानी रविवार को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। हर हफ्ते शनिवार और रविवार को होने वाले लॉकडाउन में इस रविवार को छूट दी गई है। हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि रक्षाबंधन के मौके पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा और किसी भी प्रकार का सार्वजनिक आयोजन नहीं किया जाएगा।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया पिछले तीन सालों की तरह इस बार भी रक्षाबंधन के दिन यूपी रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में महिलाएं मुफ्त में यात्रा कर सकेंगे। इसके तहत 2 अगस्त 2020 की रात 12 बजे से 3 अगस्त की रात 12 बजे तक सभी बसें महिलाओं के लिए फ्री रहेंगी। हालांकि, बसों में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

कहीं पर सार्वजनिक कार्यक्रम को अनुमति नहीं
सीएम योगी ने साफ निर्देश दिए हैं कि कहीं पर भी किसी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन ना किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि रक्षाबंधन के मौके पर सघन पट्रोलिंग करके सुरक्षा और कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखें।

यूपी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1677 हो गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीज 36, 037 हैं जबकि 51, 354 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। शनिवार को कोरोना के 3807 नए मामले सामने आए।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News