Home » देश » UP: आसमानी बिजली से 27 लोगों की मौत, योगी सरकार ने किया मुआवज़े का ऐलान

UP: आसमानी बिजली से 27 लोगों की मौत, योगी सरकार ने किया मुआवज़े का ऐलान

By: SHUBHAM SHARMA

On: Monday, May 11, 2020 10:25 PM

Google News
Follow Us

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेमौसमी बारिश के चलते आसमानी बिजली गिरने से अलग अलग ज़िलों के 27 लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम को हिदायात दी हैं कि जिन लोगों की बारिश के दौरान मौत हुई है, उनके परिवार वालों को 4-4 लाख मुआवजा दिया जाए.

उत्तर प्रदेश के वज़ीरे आला दफ्तर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी गई कि आसमानी बिजली से फतेहपुर में और बलिया में लोगों की मौत हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरहूम आत्माओं की शांति की दुआ करते हुए जिलों के डीएम को मरने वालों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवज़ा देने की हिदायत दी है.

बता दें कि इतवार शाम आए आंधी-तूफान के साथ हुई तेज़ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी लेकिन ये बारिश किसानों पर आफत बनकर भी गिरा. बेमौसमी बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. किसानों को डर सता रहा है कि आलू, मक्का, व आम की फसल इस बारिश से खराब हो सकती है.

इसके अलावा आम के कारोबारी भी परेशान हैं. कारोबारियों का मानना है कि जिस तरह से आंधी और तूफान से आम पेड़ से नीचे गिर रहे हैं उसके बाद कोई खरीदने वाला भी नहीं मिलेगा और कारोबार लगभग चौपट हो जाएगा.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment