नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े दुश्मनों की लिस्ट में आने वाला आतंकी और अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम को कोरोना वायरस ने अपने लपेटे में ले लिया है. इतना ही नहीं दाऊद की बीवी माहजबीन को भी कोरोना ने अपना शिकार बना लिया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा
भारत का गुनहगार दाऊद इब्राहिम और उसकी पत्नी माहजबीन को पाकिस्तान के कराची के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, इस बात का खुलासा पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स में हुआ है.
जानकारी तो ये भी सामने आ रही है कि मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम का जो पर्सनल सुरक्षाकर्मी और स्टॉफ है, उसको भी क्वारंटीन में रखा गया है
दाऊद इब्राहिम ने भारत को दिया जख्म
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने साल 1993 में भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में बम धमाके की साजिश रची. इस बम धमाके के मुख्य आरोपी और आतंक का पर्याय माना जाने वाले दाऊद इब्राहिम को कोरोना हो गया है. बीते दिनों पाकिस्तान में दाऊद के दो ठिकानों की जानकारी सामने आई थी.
मुंबई में 13 बम जगहों पर बम विस्फोट हुआ था, जिसमें करीब 350 बेगुनाहों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसले बाद साल 2003 में भारत सरकार ने अमेरिका के साथ मिलकर आतंक के पर्याय माने जाने वाले दाऊद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित कराया था.
मौत के सौदागर को पाक ने दी पनाह
हाल ही में भारत ने दाऊद के करीबी एजाज लकड़ावाला से पूछताछ के दौरान पाकिस्तान के कराची में मौजूद दाऊद के दो ठिकाने का पते की जानकारी सामने आई थी.
दाऊद का पहला पता
- 6ए, ख्याबन तंजीम फेज-5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची
दाऊद का दूसरा पता
- डी-13, ब्लॉक 4, क्लिफ्टन, कराची
ये जानते हुए भी दाऊद इब्राहिम भारत का गुनहगार है, पाकिस्तान ने दाऊद इब्राहिम को अपने मुल्क में पनाह दी. इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना ने तो दाऊद को सुरक्षा भी मुहैया कराई है.
बता दें, दुनिया के Top-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों की लिस्ट में भी दाऊद शामिल रहा है. साल 2011 और 2008 में फोर्ब्स की लिस्ट में दाऊद का नाम शामिल रहा है.
पाकिस्तान में कोरोना नाम के इस खतरनाक वायरस ने कोहराम मचा रखा है. यहां अबतक कुल संक्रमण के मामले करीब 1 लाख 21 हजार से अधिक पहुंच गई है. एक्टिव केस 89 हजार से उपर पहुंच गई है. जबकि मरने वालों की तादाद भी 1800 के पार हो गई है. ऐसे में दाऊद के परिवार तक कोरोना का पहुंचना पाकिस्तान की लचर व्यवस्था को जगजाहिर करती है