देश में संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख के पार, कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी 50 लाख से अधिक

SHUBHAM SHARMA
By
SHUBHAM SHARMA
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena...
5 Min Read

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 90 हजार से अधिक नए मामले मिले हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 60 लाख को पार कर गया है। इस दौरान 80 हजार से अधिक मरीज ठीक भी हुए हैं और कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी 50 लाख से अधिक हो गई है। इस महामारी ने 95 हजार से अधिक लोगों की जान भी ले ली है। समाचार एजेंसियों की तरफ से रात 11.30 बजे मिले आंकड़ों के मुताबिक शनिवार देर रात से अब तक देशभर में 90,553 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की कुल संख्या 60 लाख 66 हजार से अधिक हो गई है।

ठीक होने वालों का आंकड़ा 50 लाख के पार 

एक दिन में 83,963 मरीज ठीक भी हुए हैं। इनको मिलाकर अब तक स्वस्थ हो चुके कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 50 लाख तीन हजार को पार कर गया है। कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी 95,466 हो गई है। रविवार को 1,090 लोगों की जान गई, जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र में 380 (कुल 35,571), कर्नाटक में 79 (8,582), उत्तर प्रदेश में 77 (5,594), बंगाल में 60 (4,781), आंध्र प्रदेश में 45 (5,708), दिल्ली में 42 (5,235) केरल में 21 (677) और ओडिशा में 14 (797) मौतें शामिल हैं।

स्वस्थ होने की दर 82.46 फीसद 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 88,600 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमित 59.92 लाख हो गए हैं। इस दौरान 1,124 लोगों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या 94,503 हो गई है। 93 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए हैं और अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 49.41 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर 82.46 फीसद हो गई है।

यूपी में कुल 3.87 लाख संक्रमित

उत्तर प्रदेश में 4,403 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 3.87 लाख को पार कर गई है। जबकि, बंगाल में 3,185 नए केस के साथ अब तक 2.47 लाख, ओडिशा में 3,922 नए मामलों के साथ 2.09 लाख और त्रिपुरा में 302 नए मरीजों के साथ अब तक 24,728 संक्रमित सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र में घटे नए मामले

महाराष्ट्र में एक दिन पहले के मुकाबले कुछ कम 18,056 नए मामले सामने आए हैं और कुल संक्रमितों की संख्या 13.39 लाख हो गई है। गुजरात में 1,411 नए मामलों के साथ अब तक 1.33 लाख संक्रमित मिल चुके हैं। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार तीन हजार से अधिक नए मामले मिलने का सिलसिला जारी है। केंद्र शासित प्रदेश में 3,292 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 2.71 लाख को पार कर गया है

कर्नाटक में 10 हजार के करीब नए केस

कुछ दिनों के बाद कर्नाटक में फिर नए मामले बढ़े हैं। राज्य में 9,543 नए मामले मिले हैं और कुल संक्रमित 5.75 लाख हो गए हैं। इसी तरह केरल में रिकॉर्ड 7,445 नए केस के साथ कुल 1.74 लाख, आंध्र प्रदेश में 6,923 नए रोगी के साथ 6.75 लाख और तेलंगाना में 1,967 नए मरीज के साथ 1.85 लाख संक्रमित मिल चुके हैं

21 राज्यों में नए मामलों से ज्यादा मरीज हो रहे स्वस्थ

सक्रिय मामलों से स्वस्थ हो चुके मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और मेघालय शामिल हैं। सक्रिय मरीजों और स्वस्थ हो चुके मरीजों के बीच का दायरा भी बढ़ता जा रहा है।

- Join Whatsapp Group -
Share This Article
Follow:
Shubham Sharma – Indian Journalist & Media Personality | Shubham Sharma is a renowned Indian journalist and media personality. He is the Director of Khabar Arena Media & Network Pvt. Ltd. and the Founder of Khabar Satta, a leading news website established in 2017. With extensive experience in digital journalism, he has made a significant impact in the Indian media industry.