नई दिल्ली : जी न्यूज (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी को सोमवार को पाकिस्तान से लगातार मोबाइल पर धमकियां मिल रही हैं। उनके मोबाइल के वॉट्सऐप अकाउंट पर पाकिस्तान के कई मोबाइल नंबरों + 92-3057625175, + 92-3479589959, + 92-3338831245 से उकसाने वाले संदेश और तस्वीरें भेजी जा रही हैं, जिसके खिलाफ सुधीर चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, उन्हें इस्लामिक जिहादियों के नापाक मंसूबों को उजागर करने से रोकने के लिए वॉट्सऐप के जरिए कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर उन्हें अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है।
सुधीर चौधरी ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि बलूचिस्तान को लेकर भी उन्हे धमकी दी जा रही है। उन्हें ट्वीट किया, ‘पिछले 24 घंटे से पाकिस्तान से लगातार WhatsApp पर धमकियां और कॉल आ रहे हैं। अभिनंदन वर्धमान की तस्वीरें भेजकर लिख रहे हैं- इसका हश्र याद है? कह रहे हैं बलूचिस्तान लेकर देखो। मेरा फोन नम्बर इन लोगों तक कैसे पहुंचा? ये जानकारी कौन दे रहा हैं? जिहाद पर खबर से पाकिस्तान बेचैन क्यों है?
मिली जानकारी के मुताबिक, सुधीर चौधरी के बार-बार पूछने और उकसाने पर कि क्या वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से है, तो इस पर पाकिस्तानी व्यक्ति ने अपनी पहचान बनाने से इनकार कर दिया। साथ ही यह बताया कि वह सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल में दर्ज एफआईआर के बारे में जानता है। इसके अलावा यह धमकी भी दी कि जल्द उनके खिलाफ ऐसी ही कई अन्य एफआईआर दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में दर्ज कराई जाएंगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या यह उनकी टीम थी, जो केरल में दर्ज की गई एफआईआर के पीछे थी। इस पर पाकिस्तानी व्यक्ति ने जवाब में कहा कि उसे अपनी टीम पर गर्व है, जिस तरह से वह काम कर रही है। पाकिस्तानी व्यक्ति ने भारतीय मीडिया की काफी बुराई की और सुधीर चौधरी को डराने-धमकाने की कोशिश की। इसके अलावा पाकिस्तानी व्यक्ति ने कहा कि वह सुधीर चौधरी के आवास और कार्यालय दोनों के बारे में जानता है।
जब जी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ ने पाकिस्तानी शख्स से इस बात की ओर इशारा किया कि जी न्यूज भारत में जिहाद फैलाने की अनुमति नहीं देगा, तो उसका जवाब था कि मीडिया के पास इसे रोक पाने का कोई तरीका नहीं है। उसने अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि देखिए अफगानिस्तान में युद्ध खत्म करने के लिए अमेरिका को पाकिस्तान और तालिबान की मदद लेनी पड़ रही है।
अपनी बात रखने के लिए उस शख्स ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का सहारा लिया और एक पुराना विडियो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी कहते दिखाई दे रहे हैं कि भारतीय मीडिया को देश के अंदर के लोगों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।
फिलहाल सुधीर चौधरी को जिन नंबरों से कॉल और मैसेज भेजे गए थे, उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। एक शिकायत दिल्ली के पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव से की गई है, जबकि दूसरी शिकायत गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह को की गई है।
गौरतलब है कि 11 मार्च को ‘जी न्यूज’ के फ्लैगशिप प्रोग्राम DNA में जम्मू-कश्मीर पर ‘जमीन जेहाद’ नाम से ग्राउंड रिपोर्ट दिखाने और जेहाद के विभिन्न स्वरूपों का जिक्र करने के बाद केरल में ZEE NEWS के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी के खिलाफ गैर-जमानती एफआईआर दर्ज कराई गई है.