भारत में Sputnik-V Vaccine की कीमत निर्धारित – Sputnik-V Vaccine Price In INDIA

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

sputnik-v

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (Corona Virus) के संक्रमण से इंसानों को बचाने वाली वैक्सीन भारत में अभी 2 प्रकार (COVAXIN और COVISHIELD) की है जो फ़िलहाल लोगों को लगाईं जा रही है. बा इनमे एक वैक्सीन और शामिल होने वाली है Sputnik-V जी हाँ अब अगले सप्ताह से आप COVAXIN और COVISHIELD के साथ साथ Sputnik-V इन तीनो में से कोई भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik V Vaccine) भारत में पहुंच चुकी है।

वीके पॉल (नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य) ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले सप्ताह से यह Sputnik V वैक्सीन भारतीय बाजार में उपलब्ध हो सकती है, उल्लेखनीय है कि फिलहाल भारत में केवल दो वैक्सीन (COVAXIN और COVISHIELD) ही उपलब्ध थी अब तीसरा विकल्प अभी लोगों को मिल जाएगा जिसकी कीमत भारत में ₹948 निर्धारित की गई है.

भारत में भी होगा स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन

वीके पॉल (नीति आयोग की स्वास्थ्य समिति के सदस्य) ने बताया कि हमें उम्मीद है कि रूस से जो सीमित सप्लाई आई है, वह अगले सप्ताह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। वीके पॉल ने यह भी बताया कि इस वैक्सीन की और भी खेप आएगी, उन्होंने कहा कि भारत में जुलाई से स्पूतनिक वैक्सीन का उत्पादन भी शुरू होने वाला है।

भारत में स्पूतनिक वैक्सीन के 15.6 करोड़ डोज तैयार किए जाएंगे

भारत देश में अब तक करीब 18 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं, अमेरिका में अब तक सबसे ज्यादा 26 करोड़ टीके लगे हैं, कुल टीकाकरण की बात करें तो भारत कोरोना टीकों के मामले में तीसरे नंबर पर है। वीके पॉल ने कहा कि हमें खुशी है कि देश में 45 साल से अधिक आयु के एक तिहाई लोगों को कोरोना से सुरक्षा कवच दिया जा चुका है। 45 साल या उससे अधिक आयु के ही 88 फीसदी लोगों की कोरोना के चलते मौतें हुई हैं। ऐसे में इस आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण जरूरी था और इस पर ही पहले फोकस किया गया है। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment