IELTS सेंटर की सनसनीखेज घटना, महिला अध्यापक को इस हालत में देख उड़े होश

Khabar Satta
2 Min Read

अप्परा: अप्परा के एक कंप्यूटर और आईलेट्स ट्रेनिंग सेंटर में एक महिला कंप्यूटर अध्यापक ने पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

जानकारी के अनुसार अप्परा के सिविल अस्पताल रोड के बाजार में स्थित दुकानों के ऊपर एक कंप्यूटर और ट्रेनिंग सैंटर को उक्त महिला पार्टनर सहित एक अन्य पार्टनर मिल कर चला रहे थे। गुरुवार सैंटर बंद करने समय महिला पार्टनर बाथरूम के अंदर चली गई। इस दौरान काफ़ी समय बाद भी बाहर न आने पर जब दूसरे पार्टनर ने दरवाज़ा खटखटाया तो उसने दरवाज़ा नहीं खोला। उसने अपने सैंटर के नीचे स्थित दुकानदारों के साथ मिलकर जब दरवाज़ा तोड़ा तो उक्त महिला अध्यापक की लाश पंखे से लटक रही थी और उसने अपने दुपट्टे से फंदा लगाया हुआ था।

घटना की सूचना मिलते ही ए.एस. आई. सुखविन्दर पाल चौकी इंचार्ज अप्परा सहित पुलिस पार्टी मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया। उक्त महिला कंप्यूटर अध्यापक की पहचान अमनदीप कौर (38) बेटी रछपाल सिंह निवासी गांव समारड़ी के रूप में हुई है। ए.एस. आई. सुखविन्दर पाल चौकी इंचार्ज अप्परा ने बताया कि अमनदीप कौर का 3 साल पहले गांव माहल गिल्लां ज़िला शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) के निवासी हरविन्दर सिंह के साथ विवाह हो चुका है, जोकि विदेश इटली गया हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है।

Share This Article
Follow:
खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *