Home » देश » राहत भरी खबर: RBI ने जारी की एनुअल रिपोर्ट महंगाई से मिल सकती है राहत

राहत भरी खबर: RBI ने जारी की एनुअल रिपोर्ट महंगाई से मिल सकती है राहत

By Anshul Sahu

Published on:

Follow Us
RBI-News
राहत भरी खबर: RBI ने जारी की एनुअल रिपोर्ट महंगाई से मिल सकती है राहत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भारतीय रिजर्व बैंक, जिसे आरबीआई के नाम से भी जाना जाता है, ने 30 मई को अपनी वार्षिक रिपोर्ट प्रकाशित की है। इस रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने आर्थिक वर्ष 2023-24 में जीडीपी विकास की आंकड़े को 6.5% बनाए रखने का अनुमान रखा है।

वार्षिक रिपोर्ट में, आरबीआई ने देश में महंगाई के खतरे का कम होने का उल्लेख किया है। 2023-24 में महंगाई की आंकड़ा 5.2% पर बनाए रखने का अनुमान है।

महंगाई से मिलेगी राहत

रिपोर्ट के अनुसार, यदि इस साल देश में मानसून सामान्य रहता है और अल नीनो घटना नहीं होती है, तो 2023-24 में महंगाई कम होने की उम्मीद है। 2023-24 में थोक महंगाई दर की आंकड़ा 5.2% रहने का अनुमान है, जो पिछले आर्थिक वर्ष में 6.7% थी।

भविष्य में डिजिटल रुपया का विस्तार होगा

RBI ने बताया है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण विदेशी निवेशकों (FPI) की भारतीय बाजार में निवेश को अस्थिरता महसूस हो सकती है।

RBI ने बताया है कि वह डिजिटल रुपया (CBDC) के पायलट प्रोजेक्ट का विस्तार करेगी, जो पहले से ही पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रहा है। RBI ने पिछले साल 1 दिसंबर को रिटेल डिजिटल रुपया (e-rupee) के पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया था।

2022-23 में 91,110 नकली नोट मिले

जो 500 रुपए के थे। RBI ने एक रिपोर्ट में बताया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान 91,110 नकली 500 रुपए के नोट उपलब्ध हुए हैं। यह संख्या पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 14.4% अधिक है। इसी दौरान, 2,000 रुपए के 9,806 नकली नोट भी पाए गए हैं। साथ ही, 78,699 नकली 100 रुपए के नोट और 27,258 नकली 200 रुपए के नोट भी आए हैं।

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook