हाईकोर्ट से मांगी विशेष पैरोल
रोहतक । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने लोकसभा चुनाव 2019 में विशेष पैरोल के जरिये जेल से बाहर आने के लिए कोर्ट से इजाजत मांगी है। राम रहीम की याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई से 1 मई तक जवाब मांगा है।
हत्या और बलात्कार के मामले में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा चीफ गुरमीत राम रहीम रोहतक की सुनरिया जेल में बंद है। सिरसा जिले के साथ -साथ पंजाब-हरियाणा की दर्जनभर विधानसभाओं में गुरमीत राम रहीम के समर्थकों और फॉलोवर की अच्छी संख्या है।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा की राजनीति में डेरों का अच्छा खासा प्रभाव है। इसके चलते चुनावी मौसम में सभी राजनीतिक पार्टियों को डेरों के समर्थन की दरकार रहती है।
हालांकि, डेरा सच्चा सौदा इस बार लोकसभा चुनाव में परोक्ष भागीदारी से बच रहा है। डेरा प्रमुख के साध्वी यौन शौषण मामले में सलाखों के पीछे चले जाने के बाद डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग के पदाधिकारी गुपचुप तरीके से डेरा से बाहर सियासी वर्चस्व बचाने के रास्ते तलाश कर रहे हैं।