भोपाल, खबर सत्ता, डेस्क: कुछ ही दिनों बाद दीपावली की धूम पूरे देश में मचेगी, दिवाली के त्यौहार में देश भर के हिस्सों से लोग दिवाली का त्यौहार मनाने के लिए अपने अपनी घरो की की और निकल पड़ते है, जिसका सीधा असर ट्रेनों में पड़ता है और भीड़ भाड अत्यधिक बढ़ जाती है।
इसीलिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई नई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी है, नई शुरू हुई ट्रेनों में उत्तर प्रदेश के बनारस और गुजरात के उधना के बीच नई ट्रेन की शुरुवात रेलवे ने कर दी है। बनारस और उधना के बीच चलने वाली यह ट्रेन उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश और गुजरात के प्रमुख जगहों पर आपस में कनेक्ट करेगी।
बीते 4 अक्टूबर से शुरू हुई ये ट्रेन
उधना से बनारस की ओर जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन का उद्घाटन बीते 04 अक्टूबर को ही कर दिया गया था, उत्तर पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन से जुड़ी सभी जरूरी बातें शेयर की है। इन ट्रेनों की टाइमिंग रेलवे के द्वारा जारी कर दी गई है जिसमें यात्री आसानी से सफर कर सकता है।
जानिए इस नई ट्रेन का शेड्यूल
बनारस से उधना के बीच बनारस उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस बीते 5 अक्टूबर 2022 से हर सप्ताह के बुधवार को 17:50 (शाम 05 बजकर 50 मिनिट) को शुरू होगी और अगले दिन 20:35 (रात्री 08 बजकर 35 मिनिट) को उधना पहुंचेगी।
इधर उधना से बनारस तक चलने वाली उतना बनारस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 11 अक्टूबर से हर मंगलवार को सुबह 7:25 को उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:50 को बनारस पहुंचेगी।
बनारस से उधना के बीच चलने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन यात्रा के दौरान ज्ञानपुर रोड, प्रयागराज जंक्शन, फतेहपुर, गोविंदपुरी, इटावा, भिंड, सोनी, मालनपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, राजगढ़, राजपूत, उज्जैन, नागदा, रतलाम समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।
वहीं इन ट्रेनों में सेकंड एसी के 3, थर्ड एसी के चार स्लीपर क्लास के 12 जनरल क्लास के 4 एसएलआरडी क्लास के दो डिब्बों समेत कुल 24 डिब्बे लगाए जाएंगे।