देश में जल्‍द शुरू होगा पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सरकार जुटी गाइडलाइन की तयारी में : नितिन गडकरी

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

public transport

नई दिल्ली: देश में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं (Public transport) जल्द ही शुरू की जाएगी. सरकार इसके लिए गाइडलाइंस तैयार कर रही है. इसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग जैसे नियम लागू होंगे ताकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोका जा सके. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को बस एंड कार ऑपरेटर्स कॉन्‍फेडेरेशन ऑफ इंडिया के सदस्‍यों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा के दौरान यह बात कही. 

गुटखा खाकर थूकना पटवारी को पड़ा मंहगा, हो गयी कार्यवाही : BALAGHAT NEWS(Opens in a new browser tab)

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन सेवाएं जल्द शुरू की जाएगी. बस या कार चलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ हाथ धोना, सेनिटाइजेशन, फेस मास्क जैसे सुरक्षा उपायों का पालन करना होगा. पैसेंजर ट्रांसपोर्ट इंडस्‍ट्री के लिए बेलआउट पैकेज की मांगों पर गडकरी ने कहा कि सरकारी इस इंडस्ट्री की समस्याओं को हल करने का हरसंभव प्रयास करेगी. गडकरी ने कहा कि वह लगातार पीएम मोदी और वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क में हैं. दोनों ही कोरोना के इस संकट काल में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को ऊपर ले जाने के प्रयासों में जुटे हैं.

Charlie Chaplin चार्ली चैपलिन, संकट में भी मुस्कुराहट साथ दिया करती थी(Opens in a new browser tab)

गडकरी ने निवेशकों और इंडस्‍ट्री से कोविड-19 संकट के इस दौर का लाभ ग्‍लोबल मार्केट में कब्‍जेदारी बढ़ाकर उठाने का भी सुझाव दिया है. केंद्रीय मंत्री ने क‍हा, ‘कोरोना वायरस के कारण अर्थव्‍यवस्‍था बुरी तरह प्रभावित हुई है. अब चीन के साथ कोई भी व्‍यापार नहीं करना चाहता है. इसे हमें अवसर के रूप में लेना चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए. जापान के प्रधानमंत्री भी वहां निवेश के लिए इंडस्‍ट्री को सुगम बना रहे हैं. भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को आगे बढ़ाने के लिए यह एक बेहतर मौका है.’

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment