PUBG Pre Registration: प्री-रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जाने कैसे मिलेगी PUBG में आपको एंट्री पुख्ता सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार PUBG खेलने के लिए अब तक लगभग 3 लाख से ज्यादा यूजर्स अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं
नई दिल्ली: PUBG Relaunch की खबरें लगातार ही सुर्ख़ियों में है. वहीँ खबर यह भी है की PUBG खेलने वाले PUBG Mobile India के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन (PUBG Pre Registration) शुरू हुए है. एंड्रॉयड और iOS के यूजर्स के PUBG के इंडियन वर्जन को खेलने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
PUBG Mobile अब इस्तेमाल करेगी Microsoft Cloud Service
बिजनेस इनसाइडर के अनुसार PUBG Mobile ने भारतीय यूजर्स (indian Users) के डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस (Microsoft Cloud Service) अजूरे (Azure) को चुना है. PUBG की पेरेंट कंपनी क्राफ्टन ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के हिसाब से तैतारी हो रही है ताकि यूजर्स के डेटा को देश में ही रखा जाए.
PUBG Mobile India एक अपडेट वर्जन है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक PUBG Mobile India एक अपडेट वर्जन (Update version) होगा. रिलॉन्च हो रहा इंडियन वर्जन, ग्लोबल वर्जन से अलग होगा.
PUBG Mobile India में पुरानी आईडी होगी इस्तेमाल
इनसाइडर स्पोर्ट्स के मुताबिक पबजी मोबाइल इंडिया (PUBG Mobile Users) में यूजर्स की पुरानी आईडी ही काम करेगी. गेम खेलने वालों को अलग से आईडी बनाने की जरूरत नहीं होगी. PUBG Global में अब तक इस्तेमाल हो रही आईडी से ही इंडियन वर्जन भी चलेगा.
3 लाख से ज्यादा यूजर्स करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पबजी खेलने के लिए अब तक लगभग 3 लाख यूजर्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. टैपटैप स्टोर की रेटिंग 9.8 बताई जा रही है. हालांकि अभी तक पबजी गेम बनाने वाली कंपनी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
PUBG खेलने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
How to register for playing PUBG
टेक साइट insidesport के अनुसार PUBG के नए इंडियन वर्जन को सबसे खेलने के लिए आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए Android और iOS के यूजर्स TapTap गेम शेयर कम्युनिटी में प्री-रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इस गेम कम्युनिटी के अनुसार TapTap store से ‘PUBG Mobile – India’ खेलने के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है. ये सुविधा सिर्फ कम्युनिटी मेंबर्स के लिए ही उपलब्ध है.