PM मोदी 16 जनवरी को शुरू करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान, CO-WIN ऐप को भी करेंगे लॉन्च

By Khabar Satta

Updated on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को भारत के कोरोना वायरस के खिलाफ सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी टीकाकरण के पहले दिन वैक्सीन लगवाने वाले कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वीडियो लिंक के माध्यम से बातचीत भी करेंगे। टीकाकरण अभियान से पहले जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और असम से लेकर गोवा तक देश के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाने का काम जारी है।

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 16 जनकरी को वैक्सीनेशन के लिए जरूरी CO-WIN ऐप को भी लॉन्च करेंगे। 2,934 टीकाकरण केंद्रों में से कुछ को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जहां से लाभार्थी प्रधानमंत्री के साथ बातचीत कर सकते हैं। इसमें नई दिल्ली का एम्स और सफदरजंग अस्पताल शामिल है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले दिन लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को देश भर में 2,934 टीकाकरण केंद्रो पर वैक्सीन के शॉट्स दिए जाएंगे।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वैक्सीन लगाने के लिए लोंगों को मतदान की तरह अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाना होगा। इन पहचान पत्रों में आधारकार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट के साथ-साथ मनरेगा का जॉबकार्ड और बैंक या पोस्ट आफिस का फोटो लगा पासबुक तक शामिल हैं। इन पहचानपत्रों की सूची सभी स्थानीय भाषाओं में वैक्सीन केंद्रों पर लगाई जाएगी ताकि किसी को दिक्कत नहीं हो।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment