पीएम मोदी सात मार्च को ‘जनऔषधि दिवस’ पर शिलांग स्थित 7500वें ‘जनऔषधि केंद्र’ को करेंगे राष्ट्र को समर्पित

By Khabar Satta

Updated on:

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ‘जनऔषधि दिवस’ को संबोधित करेंगे। वह शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में बने 7500वें ‘जनऔषधि केंद्र’ को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

पीएम मोदी लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंग

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से यह जानकारी दी गई है। वह ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे और हितधारकों को उनके श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मान भी देंगे।

जनऔषधि परियोजना का मकसद कम कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का मकसद लोगों को कम कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों में 40-90 फीसद तक दवाइयां सस्ती मिलती हैं। इस वित्त वर्ष में (चार मार्च, 2021) तक इस केंद्र से दवाइयां खरीदने पर लोगों को कुल 3,600 करोड़ रुपये की बचत हुई है।

‘जन औषधि..सेवा भी, रोजगार भी’

जनऔषधि केंद्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए 1-7 मार्च के हफ्ते को जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए ‘जन औषधि..सेवा भी, रोजगार भी’ का नारा दिया गया है।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment