PM Modi ने आत्मनिर्भर भारत के लिए पेश किया रोडमैप, इन पांच पिलर्स पर खड़ी होगी देश की भव्य इमारत

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना काल में देश को पांचवीं बार संबोधित किया. आज उन्होंने लॉकडाउन 4 के एलान के साथ 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की भी घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप भी पेश किया. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर्स पर खड़ी होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को विश्वास होने लगा है कि भारत बहुत अच्छा कर सकता है. मानव जाति के कल्याण के लिए बहुत कुछ अच्छा
दे सकता है. उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि आखिर कैसे? इस सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, “130 करोड़ देशवासियों का आत्मनिर्भर भारत का संकल्प.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज हमारे पास साधन हैं, हमारे पास सामर्थ्य है, हमारे पास दुनिया का सबसे बेहतरीन टैलेंट है, हम सबसे अच्छे उत्पाद बनाएंगे, अपनी क्वालिटी और बेहतर करेंगे, सप्लाई चेन को और आधुनिक बनाएंगे, ये हम कर सकते हैं और हम जरूर करेंगे.”

पीएम मोदी ने इन पांच बिंदुओं का किया ज़िक्र
पहला: अर्थव्यवस्था (Economy)- एक ऐसी इकॉनॉमी जो Incremental change, नहीं बल्कि Quantum Jump लाए.

दूसरा: इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure)- एक ऐसा Infrastructure जो आधुनिक भारत की पहचान बने.

तीसरा: System- एक ऐसा सिस्टम जो बीती शताब्दी की रीति-नीति नहीं, बल्कि 21वीं सदी के सपनों को साकार करने वाली Technology Driven व्यवस्थाओं पर आधारित हो.

चौथा: जनसांख्यिकी (Demography)- दुनिया की सबसे बड़ी Democracy में हमारी Vibrant Demography हमारी ताकत है, आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी ऊर्जा का स्रोत है.

पांचवां: मांग (Demand)- हमारी अर्थव्यवस्था में डिमांड और सप्लाई चेन का जो चक्र है, जो ताकत है, उसे पूरी क्षमता से इस्तेमाल किए जाने की जरूरत है.

कोरोना संकट के दौरान विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “ये आर्थिक पैकेज, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा.”

पीएम ने बताया, “हाल में सरकार ने कोरोना संकट से जुड़ी जो आर्थिक घोषणाएं की थीं, जो रिजर्व बैंक के फैसले थे, और आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है. ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है.”

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment