Saturday, April 20, 2024
HomeदेशPakistan Cricket Team में 7 और खिलाड़ी निकले कोरोना वायरस पॉजिटिव

Pakistan Cricket Team में 7 और खिलाड़ी निकले कोरोना वायरस पॉजिटिव

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 7 अन्य खिलाड़ियों को अब कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. इनमें फखर जमा, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज शामिल हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को मैनचेस्टर के लिए रवाना होने वाली है, अपने 14 दिन के क्वारंटीन की अवधि के लिए डर्बीशायर जाने से पहले उन्हें प्रशिक्षण और अभ्यास करने की इजाजत होगी, लेकिन कुल 10 खिलाड़ियों को ये बीमारी होने की वजह से इंग्लैंड दौरा खतरे में पड़ता दिख रहा है.

बीते सोमवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान, हारिस रउफ और हैदर अली सोमवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए थे . पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा था कि,‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसकी पुष्टि करता है कि 3 खिलाड़ी हैदर अली , हारिस रउफ और शादाब खान कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.’ इसमें कहा गया, ‘इन खिलाड़ियों में अभी तक कोई लक्षण नहीं थे लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले रविवार को रावलपिंडी में हुई जांच में ये पॉजिटिव पाये गए.’ फिहलाल तीनों खिलाड़ी क्वारंटीन में हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) भी टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने  इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर के जरिए दी है थी, उन्होंने लिखा था कि, ‘मैं गुरुवार से ही अच्छा महसूस नहीं कर रहा था, मेरे शरीर में काफी दर्द हो रहा था, मैंने अपना टेस्ट करवाया और बदकिस्मती से में कोविड पॉजिटिव पाया गया. जल्द सेहतमंद होने के लिए आपके दुआओं की जरुरत है, इंशा अल्लाह.’

पाकिस्तान में अब तक 1 लाख 85 हजार से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जिसमें अब तक 3,695 लोगों की मौत हो गई है और 71 हजार से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी से निजात पा चुके हैं, पाकिस्तान का पंजाब और सिंध प्रांत इस बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है. 

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News