अब आप ट्वीट करते-करते रसोई गैस भी बुक कर सकते हैं. आप फेसबुक पर कुछ पोस्ट करने के दौरान भी LPG सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं. इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा, बल्कि यह काफी सुविधाजनक भी होगा.
हालांकि ये सुविधा उन ही ग्राहकों को मिलेगी, जो इंडेन का गैस लेते हैं. यह सुविधा फिलहाल इंडेन ने ही शुरू की है. आगे जानिए कैसे आप फेसबुक और ट्विटर के जरिये घरेलू रसोई गैस बुक कर पाएंगे.
फेसबुक से ऐसे होगा बुक :इंडियन ऑयल कंपनी के मुताबिक अगर आप फेसबुक से इंडेन रसोई गैस बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कंपनी के फेसबुक पेज पर जाना होगा.
आप https://www.facebook.com/IndianOilCorpLimited/ से वहां पहुंच सकते हैं. जैसे ही पेज आपके सामने खुलेगा. आपको पेज पर दिए गए बुक नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
जैसे ही आाप इस पर क्लिक करेंगे, आपके सामने गैस बुकिंग के लिए एक नया पेज खुलेगा. यहां आपको गैस बुकिंग के लिए लगने वाली सभी जानकारी दर्ज करनी होगी और मिनटों में आपका रसोई गैस बुक हो जाएगा.
ट्विटर के जरिये :अगर आप फेसबुक के बजाय टि्वटर से इंडेन रसोई गैस को बुक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपना टि्वटर हैंडल रजिस्टर करना होगा.
खुद को रजिस्टर करने के लिए आपको कुछ इस तरह से ट्वीट करना होगा – @indanerefill#register. इससे आपका ट्विटर हैंडल रजिस्टर हो जाएगा.
स्टर होने के बाद दूसरी बार आपको रसोई गैस बुक करने के लिए खुद को रजिस्टर नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद आपको रसोई गैस बुक करने के लिए @indanerefill#refill ट्वीट करना होगा. Now, you can book your Indane LPG Refill through Facebook and Twitter.
इस तरह आप आसानी से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपना LPG गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.