केरल स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव कराने के लिए तैयार,12 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

By Khabar Satta

Published on:

तिरुवनंतपुरम। देश में पांच राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसमें केरल भी शामिल है। हाल ही में चुनाव आयोग ने इन पांच राज्यों में चुनावी तारीखों का एलान किया है, जिसके बाद केरल मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वह केरल में स्वतंत्र, निष्पक्ष और विश्वसनीय चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अधिसूचना 12 मार्च को जारी की जाएगी। आगे उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके हैं कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करें। बता दें कि केरल में 6 अप्रैल, 2021 को विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसका परिणाम 2 मई 2021 के दिन आएगा। इस राज्य में कुल140 विधानसभा सीट के लिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे।

साल 2016 में इस पार्टी की हुई थी जीत

केरल विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी समीकरण की बात करें तो यहां पर साल 2016 में विधानसभा चुनावों में CPIM के नेतृत्व वाले गठबंधन LDF ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी। इसी प्रकार कांग्रेस के UDFगठबंधन को केरल विधानसभा 2016 के चुनावों में 47 सीटें मिलीं थीं।

साल 2016 के केरल विधानसभा चुनाव के परिणामों की बात करे तो लेफ्ट गठबंधन (LDF) वाली सीपीआई (एम) को 56 सीटें मिलीं थीं, सीपीआई को 19 सीटें मिली थी। जनता दल (सेक्युलर) पार्टी को 3 सीटें मिली थीं और एनसीपी को 2 सीटें मिलीं थीं। वहीं UDF गठबंधन वाली कांग्रेस को 22 सीटें मिलीं थीं, IUML (Indian Union Muslim League) को 18 सीटें मिलीं थीं, केरल कांग्रेस (एम) को 6 सीटें हासिल की थी। इन सबके हटके तीसरा गठबंधन भाजपा का भी था,लेकिन उसमें से किसी भी पार्टी एक भी सीट नहीं मिल पाई थी, बस भाजपा को ही वहां एक सीट मिल सकी थी।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment