Navratri 2020:नवरात्रि पर PM मोदी के नौ-आग्रह

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

janta curfew claping narendra modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार रात आठ बजे कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है. पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी से बचने और खुद के स्वस्थ बने रहने के लिए संयम को अनिवार्य बताया. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है, ये शक्ति उपासना का पर्व है. इस मौके पर पीएम मोदी ने नवरात्रि पर देशवासियों से 9 आग्रह किए हैं. 

1. प्रत्येक भारतवासी सजग रहे, सतर्क रहे, आने वाले कुछ सप्ताह तक,  जब बहुत जरूरी न हो अपने घर से बाहर न निकलें.
2. 60 से 65 वर्ष की आयु के ऊपर के व्यक्ति घर के भीतर ही रहें.
3. इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, जनता-कर्फ्यू का पालन करें.
4. दूसरों की सेवा कर रहे लोगों का 22 मार्च की शाम को 5 बजे 5 मिनट तक करतल ध्वनि के साथ आभार व्यक्त करें.
5. रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल जाने से बचें, जो सर्जरी बहुत आवश्यक न हो, उसकी तारीख आगे बढ़वाएं.
6. वित्त मंत्री के नेतृत्व में गठित Covid-19 Economic Response Task Force से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह.
7. व्यापारी जगत से, उच्च आय वर्ग से, दूसरों का वेतन  न काटने का आग्रह.
8. देशवासियों से सामान संग्रह न करने, Panic Buying न करने का आग्रह.
9. आशंकाओं और अफवाहों से बचने का आग्रह.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment