नरेंद्र मोदी की बायोपिक में होगा ये एक्टर 07 जनवरी को लॉन्च होगा फर्स्ट लुक
मुंबई । बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का दौर चल रहा है। हाल ही में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की लाइफ पर बनी फिल्म ‘The Accidental Prime Minister’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है और अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी बायोपिक बन रही है जिसका कन्फर्मेशन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दिया है।
तरण ने ट्वीट कर लिखा, ‘ऑफिशियल हो गया…विवेकानंद ओबेरॉय (विवेक ओबेरॉय) नरेंद्र मोदी की बायोपिक में नजर आएंगे। इसका टाइटल ‘पीएम नरेंद्र मोदी‘ #PMNarendraModi है। ओमंग कुमार इसे डायरेक्ट करेंगे। प्रोड्यूसर संदीप सिंह होंगे. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर 7 जनवरी को लॉन्च होगा। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2019 के मध्य से शुरू हो जाएगी।‘
ये हीरो लीड रोल में…
फिल्म में एक्टर विवेक ओबेरॉय लीड रोल निभाएंगे। विवेक इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्म में अपने किरदार को लेकर तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले डेढ़ साल से उमंग कुमार फिल्म की टीम के साथ मिलकर इसकी कहानी को लेकर काम कर रहे थे। इस फिल्म में पीएम मोदी के लाइफ के सभी पहलुओ पर रोशनी डाली जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।
#narendramodibiopic #narendra #modi #biopic