Saturday, April 20, 2024
HomeदेशMumbai : Dharavi में कोरोना वायरस के चलते पांचवी मौत

Mumbai : Dharavi में कोरोना वायरस के चलते पांचवी मौत

धारावी में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 43 हो गया है। रविवार को ही यहां 15 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 1982 हो गई है।

एशिया के सबसे बड़े स्लम (झुग्गी बस्ती) एरिया धारावी (Dharavi) में कोरोना के चलते पांचवी मौत हो गई है। इसके साथ ही धारावी में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। धारावी (Dharavi) में तबलीगी जमात (Tablighi Jamat) के लोगों के चलते कोरोना फैलने की खबरें है। फिलहाल धारावी (Dharavi) में कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 47 हो गया है। रविवार को ही यहां 15 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 1982 हो गई है।

Mumbai: Fifth death due to corona virus in Dharavi

उत्तर प्रदेश का आगरा जिला राज्य में कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। आगरा में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना को मरीजों की संख्या बढ़कर 134 हो गई है। इनमें से 120 एक्टिव केस हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के रोगियों की संख्या 1,154 तक पहुंच गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 96 और मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में ऐसे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर रविवार सुबह 804 हो गयी। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से नौ लोगो की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 35 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना से देशभर में मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 308 हो गया है। भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो चुकी है। जिनमें से 7987 एक्टिव केस हैं और 856 मरीज रिकवरी कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आयी है कि देश में कोरोना के कुल 9211 मरीज हैं। वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 331 हो गई है।

SHUBHAM SHARMA
SHUBHAM SHARMAhttps://shubham.khabarsatta.com
Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News