Home » देश » Mood Banaleya: अमृता फडणवीस के नए गाने को चंद घंटों में मिले लाखों व्यूज; बोल्ड ड्रेस में किए गए डांस की चर्चा तेज

Mood Banaleya: अमृता फडणवीस के नए गाने को चंद घंटों में मिले लाखों व्यूज; बोल्ड ड्रेस में किए गए डांस की चर्चा तेज

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Amruta Fadnavis Song Mood Banaleya
Mood Banaleya: अमृता फडणवीस के नए गाने को चंद घंटों में मिले लाखों व्यूज; बोल्ड ड्रेस में किए गए डांस की चर्चा तेज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Amruta Fadnavis Song “Mood Banaleya”: सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं.

इसमें देखा जा रहा है कि वे सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रख रहे हैं. वह एक बेहतरीन गायिका भी हैं। दिलकश गानों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली अमृता का नया गाना मूड बना लिया रिलीज हो गया है.

अमृता फडणवीस के अन्य गानों की तरह इस गाने को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने को आज टी सीरीज यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. गाने को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज मिल चुके हैं.

इस गाने में अमृता की बोल्डनेस देखी जा सकती है. अमृता ने इस गाने को गाने के साथ-साथ डांस भी किया है.

Mood Banaleya: Amrita Fadnavis’s new song got millions of views in a few hours; Discussion of dance done in bold dress intensified

इसमें देखा जा सकता है कि ‘मूड बना लिया’ गाने में अमृता के लुक और उनके वाइल्ड अंदाज की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले अमृता ने सोशल मीडिया पर अपने गाने का ऐलान किया था।

उसके बाद इस गाने का टीजर भी रिलीज किया गया था. टीजर में फैंस को अमृता के डांस की झलक देखने को मिली. तभी से फैंस अमृता के नए गाने को लेकर उत्सुक थे।

अमृता इससे पहले कई गानों से दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी हैं। पेशे से बैंकर अमृता को सिंगिंग का खास शौक है। उनके ‘वो तेरे प्यार का गम’, ‘शिव तांडव सरतम’, ‘तेरी मेरी फिर से’, ‘बेतिया’ जैसे गानों को लोकप्रियता मिली।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook