निजामुद्दीन तबलीगी जमात में नाबालिग भी थे शामिल, क्राइम ब्रांच ने गृह मंत्रालय को लिखी चिट्ठी
नई दिल्ली: निजामुद्दीन तबलीगी जमात में कई देशों से नाबालिग जमाती भी शामिल होने आए थे. इनकी उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है. इन नाबालिग जमातियों को लेकर भारत सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है और न ही इनके खिलाफ चार्जशीट हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस बारे में पत्र लिखकर गृह मंत्रालय को जानकारी दे दी है. और अब गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के आदेश का इंतजार कर रही है. इन नाबालिग जमातियों को दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में बनाए गए सेंटरों में रखा हुआ है.
तबलीगी मरकज मामले की जांच पर नजर रखे हुए क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज में 16 से ज्यादा नाबालिग जमात में शामिल होने आए थे. इनमें नेपाल के 10 जमाती, मलेशिया के तीन और बाकी कजागिस्तान आदि देशों के हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ये नाबालिग जमाती, जमात में शामिल होने के लिए या तो अपने पिता या फिर अपने धर्मगुरूओं के साथ आए थे.
सभी नाबालिग जमातियों की उम्र 18 वर्ष से कम उम्र के हैं. ये नाबालिग जमाती काफी समय मरकज में भी रहे थे. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने इन नाबालिग जमातियों के बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है. इस बारे में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि इन नाबालिग जमातियों के पासपोर्ट आदि जब्त कर लिए गए हैं. क्राइम ब्रांच अभी तक 950 से ज्यादा विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है.