Kashi Mahakaal Express :भगवान शिव की सीट उनके आशीर्वाद के लिए रखी गई थी -IRCTC

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी से इंदौर के बीच काशी महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन करते हुए उसे हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन में भगवान शंकर के लिए भी एक सीट आरक्षित रखी गई थी जिस पर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने धर्मनिरपेक्षता का हवाला देकर सवाला उठाया था। अब इस विवाद पर इंडियन रेलवे केटरिंग ऐंड टूरिजम कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने सफाई देते हुए कहा है कि यह सिर्फ उद्घाटन के लिए था जिसका मकसद इस प्रॉजेक्ट की सफलता के लिए भगवान शिव का आशीर्वाद लेना था।

औवैसी ने उठाया था सवाल

IRCTC ने एक बयान जारी कर कहा कि रविवार को उद्घाटन के दौरानपूजा के लिए ट्रेन स्टाफ ने एक अपर बर्थ पर अस्थायी तौर पर श्री महाकाल की तस्वीर‘ लगाई थी। बता दें कि एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर आपत्ति जताते हुए पीएमओ को टैग करके ट्वीट किया था। ओवैसी ने संविधान की प्रस्तावना की एक तस्वीर के साथ एएनआई यूपी के एक ट्वीट को रीट्वीट किया था। एएनआई के ट्वीट में लिखा था, ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस (वाराणसी से इंदौर) के कोच B5 की सीट नंबर 64 को भगवान शिव के लिए एक मिनी-टेंपल में तब्दील किया गया है। ट्रेन को पीएम मोदी ने कल (रविवार) विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाई थी।

स्टाफ ने सिर्फ उद्घाटन के लिए लगाई थी तस्वीर: IRCTC

काशी महाकाल एक्सप्रेस 3 ज्योतिर्लिंगों- इंदौर के नजदीक ओमकारेश्वरउज्जैन के महाकालेश्वर और वाराणसी के काशी विश्वनाथ को जोड़ेगी। इस ट्रेन की पहली व्यावसायिक यात्रा 20 फरवरी से शुरू होने वाली है। आईआरसीटीसी ने अपने बयान में कहा, ‘नई काशी महाकाल एक्सप्रेस ट्रेन के स्टाफ ने एक अपर बर्थ पर अस्थायी तौर पर श्री महाकाल की तस्वीर लगाकर पूजा की थी जिसका मकसद इस प्रॉजेक्ट की सफलता के लिए उनका आशीर्वाद पाना था। यह सिर्फ उद्घाटन के लिए थासिर्फ एक बार के लिए है।

’20 फरवरी से कमर्शल रनऐसी कोई सीट नहीं रहेगी रिजर्व

आईआरसीटीसी ने बयान में आगे कहा, ‘उद्घाटन वाली यात्रा में पैसंजर शामिल नहीं हुए। 20 फरवरी से शुरू होने जा रहे ट्रेन के कमर्शल रन में इस उद्देश्य से कोई सीट रिजर्व नहीं होगी।‘ बता दें कि काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटी करेगी। इस ट्रेन को मिलाकर भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी आईआरसीटीसी अबतक 3 ट्रेनों का संचालन कर रही है। 

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment