झारखंड (अंकित तिवारी) //आज दिनांक 12/6 /2019 को एस एस हाई स्कूल गोला में झाविमो किसान मोर्चा की जिलाकार्यकारिणी की अहम बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता झाविमो किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने की ।
बैठक में रामगढ़ जिला के किसानों की समस्याओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं शोषण के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा, जिसमें झाविमो किसान मोर्चा के नीति सिद्धांतों को खुश होकर आजसु , बीजेपी एवं अन्य दलो से छोड़कर दर्जनों युवाओं ने झाविमो पार्टी में शामिल हुए ।
पार्टी में शामिल हुए सत्येंद्र कुमार महतो, प्रकाश महतो, शिवा प्रजापति, मंटू बेदिया,भुनेश्वर महतो, त्रिवेणी मुंडा, शंकर महतो, उमेश महतो, आनंद बेदिया, वीरेंद्र कुमार, विशुन महली, प्रकाश महतो, दिपक महतो, विष्णु महली, सरवन कुमार, नेमचंद महतो, शिव शंकर महतो एवं दर्जनों कार्यकर्ताओं को पट्टा पहनाकर झाविमो के जिला अध्यक्ष बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने झाविमो की सदस्यता दिलवाए। बीएमएल फैक्ट्री कमता गोला में कुछ दिन पहले दिए हुए अल्टीमेटम पर यदि सुनवाई नहीं होती है तो पार्टी के द्वारा गांव एवं टोला स्तर पर बैठक कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
जिसका जिम्मेवार फैक्ट्री प्रबंधक होगा । किसानों, गरीब, मजदूरों भाइयों को उचित मूल्य पर कैसे खाध् बीज एवं अन्य सामग्री उपलब्ध हो उस पर भी विचार-विमर्श बैठक में किया गया ।मौके पर झाविमो किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बीपीन कुमार महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष तिवारी, अमरलाल महतो, इत्यादि उपस्थिति हुए।